पटना. चुनाव आयोग के अधिकारी राष्ट्रपति चुनाव (President Election) की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस कड़ी में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने को लेकर आगामी 13 जुलाई को बैलेट पेपर पटना (Patna) पहुंचेगा. मतदान को लेकर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के वाचनालय को बूथ बनाया गया है. दिल्ली से बैलेट बॉक्स ला कर इसी स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. जल्द ही संबंधित विभागों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वो मतदान के दिन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था करें.
बता दें कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के विधानसभा सदस्यों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के कुल मतों की वैल्यू 81,239 है. बिहार के एक विधानसभा सदस्य का मत मूल्य 173 है जबकि एक सांसद के मत का मूल्य 700 है. ऐसे में राज्य के 243 विधायकों का मत मूल्य 42,039 है इसी प्रकार से राज्य के 40 लोकसभा और 16 राज्यसभा सदस्यों का मत मूल्य 39,200 है.
यहां यह भी बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि विपक्षी दलों की तरफ से यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया गया है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गयी है. 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है. जबकि मतदान 18 जुलाई को होगा. इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव कोect लेकर आयोग की ओर से सभी महत्वपूर्ण विभागों के साथ समीक्षा की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Draupadi murmu, Rashtrapati Chunav, Yashwant sinha