सीआरपीएफ जवान की फायरिंग का वीडियो वायरल.
मसौढ़ी. क्या बिहार में कानून का इकबाल के खत्म हो गया है? ये सवाल इसलिए कि राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल इलाके के धनरूआ थाना क्षेत्र जो वीडियो सामने आया है वह कुछ इसी ओर इशारा करता है. यहां सरेआम रिसेप्शन पार्टी में फायरिंग की जाती है. इतना ही नहीं अशलील गाने पर रातभर नर्तकियों के डांस कराए जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है.
अश्लीलता भरे डांस के दौरान छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा अवैध हथियार से रातभर दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. हालांकि, इस वायरल वीडियो का न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जवान ने खुलेआम फायरिंग कर रहा है. इसके डर से डांस करने वाली डांसर कान पर हाथ रखकर इधर-उधर भाग रही है. उसे खींच कर जवान आपने साथ नाचने का दबाव बना रहा है.
मामला पटना के धनरूआ थाने के मैंइ गांव का है. बताया जाता है कि 30 फरवरी के रिसेप्शन पार्टी में धनरूआ थाने के मैंइ गांव में महिला डांसर आयी थी. उसी समय डांस के दौरान छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ के जवान केवल कुमार ने अवैध हथियार से रातभर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘रात भर नचाईब रे डिंपलवा…’ गाना पर जवान केवल कुमार ने अपना आपा खोते हुए सारी हदें पार कर देते हैं. अपनी अवैध हथियार से धायं-धायं कर इलाके में दहशत फैला दी. पूरी रात आर्केस्ट्रा के कलाकार नाचते रहे. इस दौरान कलाकर ने फायरिंग करने से मना भी किया, लेकिन डीजे साउंड बजता रहा और फायरिंग होती रही. खास बात यह कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं मिली.
वायरल वीडियो क्षेत्र में खूब चर्चा बना हुआ है. हालांकि, न्यूज18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, धनरूआ थानेदार ने कहा कि पुलिस के पास वीडियो नहीं आया है. आने के बाद पड़ताल की जाएगी. छानबीन के उपरांत आरोपितों पर कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, CRPF, Danapur news, Firing