IMD Weather Forecast: बिहार में बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो)
पटना. बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदला है. प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में मंगलवार शाम को बारिश हुई. किसी जिले में कम तो किसी में ज्यादा पानी गिरा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बारिश के प्रभाव से न्यूनतम तापमान के कम होने और ठंड का प्रकोप बढ़ने की बात कही गई है. मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के 38 जिलों में बरिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है.
राजधानी पटना में मंगलवार को हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद राजधानी पटना और सटे इलाकों में पारा गिरने से ठंड और बढ़ सकती है. राज्य के पटना, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा में आज बारिश का अलर्ट है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
साथ सो रहे थे पति-पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग; जानें आगे क्या हुआ?
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के अनुसार, पटना में आज बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में बढ़ सकता है. राज्य के कई हिस्से बुधवार और गुरुवार का शीतलहर की चपेट में रहेंगे. पुरवा हवाओं के चलते बारिश की स्थिति बनी हुई है. एक दो जगह बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है, जिसमें राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति रह सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar weather, IMD alert