पटना. बिहार में राज्यसभा चुनाव 2022 की गतिविधियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही पूरा परिवार वहां मौजूद था. लालू यादव वर्षों के बाद बिहार विधानसभा पहुंचे थे. इस मौके पर लालू यादव के नाम के नारे गूंज रहे थे. वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया. बता दें कि राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर लगातार कयासबाजी का दौर चल रहा था. लालू यादव के दिल्ली से पटना पहुंचने के अगले दिन ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी.
राज्यसभा के लिए गुरुवार को लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन किया. मीसा भारती और फैयाज अहमद के नामंकन के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित पूरा परिवार मौके पर मौजूद रहा. नामांकन के लिए सबसे पहले फैयाज अहमद लालू आवास पहुंचकर लालू, राबड़ी देवी सहित तमाम लोगों से मुलाकात की थी. फैयाज पूरे परिवार के साथ विधानसभा नामांकन के लिए पहुंचे थे. विधानसभा में सबसे पहले तेजस्वी यादव पहुंचे थे. उसके बाद दूसरी गाड़ी से लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे.
Rajyasabha Elections 2022: RJD के 2 उम्मीदवार तय, मीसा भारती और फैयाज अहमद कल भरेंगे पर्चा
कई साल बाद विधानसभा पहुंचे लालू यादव
कई साल के बाद विधानसभा पहुंचे लालू प्रसाद यादव का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए. विधानसभा में लालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. नामांकन के बाद जैसे ही लालू प्रसाद यादव बेटी मीसा भारती और परिवार के साथ बाहर निकले कार्यकर्ता उन्हें फूलमाला पहनाने के लिए बेताब हो गए. वर्षों के बाद विधानसभा पहुंचे लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. हालांकि, लालू यादव ने इस मौके पर मीडिया के किसी सवाल का जवाब दिए बगैर वहां से चलते बने.
फैयाज अहमद ने की लालू की तारीफ
राजद के राज्यसभा उम्मीदवार फ़ैयाज अहमद ने इस मौके पवर कहा कि लालू प्रसाद यादव को अल्पसंख्यकों से अलग ही तरीके का प्रेम है. राजयसभा के लिए बेटी मीसा भारती के साथ मधुबनी के विस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने नामांकन को लेकर खुशी जताते हुए लालू को धन्यवाद दिया. फैयाज अहमद ने बताया कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में काम करते रहे इसी का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा के लिए चुना. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भेजकर पार्टी ने उनके कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. राज्यसभा के लिए MY समीकरण पर लालू द्वारा भरोसा करने पर फैयाज अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यक के लिए लालू का प्रेम अलग है. वह हमेशा अल्पसंख्यकों का ख्याल रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Rajya Sabha Elections