पटना. आपने ट्रेन और बस में चूहा घुसने की बात सुनी हाेगी पर विमान में चूहा घुसने की बात शायद कभी नहीं सुनी हाेगी. यह घटना स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान की है. दरअसल, पटना से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 963 में मंगलवार की रात काे चूहा घुस गया. जिस वक्त फ्लाइट में चूहा (Rat) मिला उस वक्त यात्री सवार हाे चुके थे. चूहा के इधर-उधर घूमने के दाैरान किसी यात्री की नजर पड़ी कि विमान में चूहा है. फिर क्या था, देखते ही देखते यात्रियाें में अफरातफरी मच गई. विमान में चूहा देखते ही यात्री हंगामा करने लगे, जिसके बाद स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए करीब 180 यात्रियाें काे विमान से उतारा गया और विमान की तलाशी ली गई फिर चूहा काे किसी तरह भगाया गया. उसके बाद यात्री फिर विमान में सवार हुए.
विमान से चूहा को निकालने के बाद ही उसे बेंगलुरु के लिए टेक ऑफ किया गया. चूहा की वजह से विमान करीब एक घंटे तक रुका रहा. इसी विमान में सवार एक महिला यात्री स्वाति ने इस घटना को साेशल मीडिया में पाेस्ट करते हुए लिखा है. हैशटैग रैट इन द फ्लाइट. इस मामले में एयरलाइंस के अधिकारिक सूत्राें ने विमान में चूहा घूसने की बात से साफ इनकार किया. उनका कहना था कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन चूहा नहीं घुसा था.
चूहे की इंट्री कैसे हुई
विमान में चूहा घुसा तो विमान के अधिकारियों को सांप सूंघ गया, लेकिन इसका खुलासा नहीं हुआ कि आखिरकार विमान में चूहा कैसे आया. चूहे का ट्रेस लेने के लिए एयरपाेर्ट पर लगे सीसीटीवी को भी देखा गया पर पता नहीं चल सका. कयास लगाये जा रहे हैं कि चूहा बेंगलुरु से ही विमान में आया हाेगा और किसी काेने में छिप गया हाेगा या फिर पटना लैंड करने के बाद चूहा विमान में सवार हाे गया हाेगा.
महिला पैसेंजर ने सोशल मीडिया में डाला पोस्ट
महिला पैसेंजर ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट करते हुए लिखा- यात्री विमान से उतर गए पर यहां साेशल डिस्टेंसिंग नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि अगर पटना एयरपाेर्ट प्रशासन इतने फ्लाइट व यात्रियाें काे हैंडल करने की क्षमता नहीं रखता है ताे फिर फ्लाइट क्याें ऑपरेट करता है. महिला यात्री ने कहा कि जब एयरपाेर्ट प्रशासन से कहा गया ताे उन्हाेंने कहा कि यह एयरलाइंस का फाॅल्ट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Flight service, PATNA NEWS, Spice Jet, Spicejet
FIRST PUBLISHED : October 01, 2020, 07:25 IST