करारी हार पर बिफरे अब्दुल बारी सिद्दकी, कहा- गठबंधन में एक-दूसरे पर नहीं था यकीन

अब्दुल बारी सिद्दकी (फाइल फोटो)
बिहार में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
- News18 Bihar
- Last Updated: May 27, 2019, 3:33 AM IST
बिहार में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरभंगा सीट से हार मिलने के बाद आरजेडी की राज्य इकाई के प्रमुख अब्दुल बारी सिद्दकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दकी ने अपने ही गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे गठबंधन में एक-दूसरे पर यकीन नहीं था.
आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दकी ने कहा कि बहुत कम समय में बने हमारे गठबंधन पर लोगों को एतबार नहीं था. एनडीए का गठबंधन बहुत पहले से था और हमलोगों से मजबूत था. यही नहीं एनडीए के गठबंधन में एक-दूसरे पर आत्मविश्वास और पूरा भरोसा भी था जिसके कारण जनता ने भी उन पर भरोसा जताया. आरजेडी नेता ने माना कि ये हार हमारे लिए एक गंभीर सवाल है. हर बिंदु पर न सिर्फ समीक्षा करने की जरूरत है बल्कि नए सिरे से संगठन बनाने की भी जरूरत है.
बताते चलें कि दरभंगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्दुल बारी सिद्दीकी को दो लाख से अधिक मतों से मात दी है. वहीं, बिहार में लोकसभा की 40 में से 39 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) ने अपनी जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन को केवल एक सीट ही मिली है. किशनगंज सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
लोकसभा क्षेत्र कैंडिडेट जीते कैंडिडेट हारे बेगूसराय गिरिराज सिंह, बीजेपी कन्हैया कुमार, सीपीआई
सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू, जेडीयू अर्जुन राय
जमुई चिराग पासवान,एलजेपी भूदेव चौधरी, रालोसपा
वाल्मीकिनगर वैद्यनाथ महतो, जेडीयू शाश्वत केदार, कांग्रेस
दरभंगा गोपालजी ठाकुर, बीजेपी अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी
महाराजगंज जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, बीजेपी रणधीर सिंह, आरजेडी
वैशाली वीणा देवी, एलजेपी रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी
उजियारपुर नित्यानंद राय, बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा
सासाराम छेदी पासवान, बीजेपी मीरा कुमार, कांग्रेस
गोपालगंज आलोक कुमार सुमन, जेडीयू सुरेंद्र राम, आरजेडी
आरा (भोजपुर) आरके सिंह, बीजेपी राजू यादव, भाकपा माले
पूर्णिया संतोष कुशवाहा, जेडीयू उदय सिंह, कांग्रेस
अररिया प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी सरफराज आलम, आरजेडी
हाजीपुर पशुपति कुमार पारस, एलजेपी शिवचंद्र राम, आरजेडी
सारण राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी चंद्रिका राय, आरजेडी
सुपौल दिलेश्वर कामत, जेडीयू रंजीत रंजन, कांग्रेस
शिवहर रमा देवी, बीजेपी सैयद फैसल अली, आरजेडी
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी, जेडीयू तारिक अनवर, कांग्रेस
गया विजय मांझी, जेडीयू जीतन राम मांझी, हम
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी, जेडीयू तारिक अनवर, कांग्रेस
भागलपुर अजय मंडल, जेडीयू बुलो मंडल, आरजेडी
किशनगंज डॉ जावेद, कांग्रेस महमूद अशरफ, जेडीयू
बांका गिरधारी यादव, जेडीयू पुतुल देवी, निर्दलीय
काराकाट महाबली सिंह, जेडीयू उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा
नालंदा कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू अशोक चंद्रवंशी, हम
बक्सर अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी जगदानंद सिंह, आरजेडी
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव, जेडीयू शरद यादव
झंझारपुर रामप्रीत मंडल, जेडीयू गुलाब यादव, आरजेडी
सीवान कविता सिंह, जेडीयू हिना शहाब, आरजेडी
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा, जेडीयू
पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव, बीजेपी मीसा भारती, आरजेडी
मुजफ्फरपुर अजय निषाद, बीजेपी राजभूषण चौधरी निषाद, वीआईपी
खगड़िया महबूब अली कैसर, एलजेपी मुकेश सहनी, वीआईपी
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह, बीजेपी उपेंद्र प्रसाद, हम
मधुबनी अशोक कुमार यादव, बीजेपी शकील अहमद, निर्दलीय
नवादा चंदन कुमार सिंह, एलजेपी विभा देवी, आरजेडी
पर्वी चम्पारण राधामोहन सिंह, बीजेपी आकाश कुमार, आरएलएसपी
पश्चिमी चम्पारण संजय जायसवाल, बीजेपी ब्रजेश कुशवाहा, आरएलएसपी
समस्तीपुर रामचंद्र पासवान, एलजेपी अशोक कुमार राम, कांग्रेस
जहानाबाद चंद्रेश्वर प्रसाद, जेडीयू सुरेन्द्र यादव, आरजेडी
(रिपोर्ट- अमित कुमार सिंह)
ये भी पढ़ें-
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दकी ने कहा कि बहुत कम समय में बने हमारे गठबंधन पर लोगों को एतबार नहीं था. एनडीए का गठबंधन बहुत पहले से था और हमलोगों से मजबूत था. यही नहीं एनडीए के गठबंधन में एक-दूसरे पर आत्मविश्वास और पूरा भरोसा भी था जिसके कारण जनता ने भी उन पर भरोसा जताया. आरजेडी नेता ने माना कि ये हार हमारे लिए एक गंभीर सवाल है. हर बिंदु पर न सिर्फ समीक्षा करने की जरूरत है बल्कि नए सिरे से संगठन बनाने की भी जरूरत है.
बताते चलें कि दरभंगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्दुल बारी सिद्दीकी को दो लाख से अधिक मतों से मात दी है. वहीं, बिहार में लोकसभा की 40 में से 39 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) ने अपनी जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन को केवल एक सीट ही मिली है. किशनगंज सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
लोकसभा क्षेत्र कैंडिडेट जीते कैंडिडेट हारे बेगूसराय गिरिराज सिंह, बीजेपी कन्हैया कुमार, सीपीआई
सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू, जेडीयू अर्जुन राय
जमुई चिराग पासवान,एलजेपी भूदेव चौधरी, रालोसपा
वाल्मीकिनगर वैद्यनाथ महतो, जेडीयू शाश्वत केदार, कांग्रेस
दरभंगा गोपालजी ठाकुर, बीजेपी अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी
महाराजगंज जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, बीजेपी रणधीर सिंह, आरजेडी
वैशाली वीणा देवी, एलजेपी रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी
उजियारपुर नित्यानंद राय, बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा
सासाराम छेदी पासवान, बीजेपी मीरा कुमार, कांग्रेस
गोपालगंज आलोक कुमार सुमन, जेडीयू सुरेंद्र राम, आरजेडी
आरा (भोजपुर) आरके सिंह, बीजेपी राजू यादव, भाकपा माले
पूर्णिया संतोष कुशवाहा, जेडीयू उदय सिंह, कांग्रेस
अररिया प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी सरफराज आलम, आरजेडी
हाजीपुर पशुपति कुमार पारस, एलजेपी शिवचंद्र राम, आरजेडी
सारण राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी चंद्रिका राय, आरजेडी
सुपौल दिलेश्वर कामत, जेडीयू रंजीत रंजन, कांग्रेस
शिवहर रमा देवी, बीजेपी सैयद फैसल अली, आरजेडी
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी, जेडीयू तारिक अनवर, कांग्रेस
गया विजय मांझी, जेडीयू जीतन राम मांझी, हम
कटिहार दुलालचंद गोस्वामी, जेडीयू तारिक अनवर, कांग्रेस
भागलपुर अजय मंडल, जेडीयू बुलो मंडल, आरजेडी
किशनगंज डॉ जावेद, कांग्रेस महमूद अशरफ, जेडीयू
बांका गिरधारी यादव, जेडीयू पुतुल देवी, निर्दलीय
काराकाट महाबली सिंह, जेडीयू उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा
नालंदा कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू अशोक चंद्रवंशी, हम
बक्सर अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी जगदानंद सिंह, आरजेडी
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव, जेडीयू शरद यादव
झंझारपुर रामप्रीत मंडल, जेडीयू गुलाब यादव, आरजेडी
सीवान कविता सिंह, जेडीयू हिना शहाब, आरजेडी
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा, जेडीयू
पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव, बीजेपी मीसा भारती, आरजेडी
मुजफ्फरपुर अजय निषाद, बीजेपी राजभूषण चौधरी निषाद, वीआईपी
खगड़िया महबूब अली कैसर, एलजेपी मुकेश सहनी, वीआईपी
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह, बीजेपी उपेंद्र प्रसाद, हम
मधुबनी अशोक कुमार यादव, बीजेपी शकील अहमद, निर्दलीय
नवादा चंदन कुमार सिंह, एलजेपी विभा देवी, आरजेडी
पर्वी चम्पारण राधामोहन सिंह, बीजेपी आकाश कुमार, आरएलएसपी
पश्चिमी चम्पारण संजय जायसवाल, बीजेपी ब्रजेश कुशवाहा, आरएलएसपी
समस्तीपुर रामचंद्र पासवान, एलजेपी अशोक कुमार राम, कांग्रेस
जहानाबाद चंद्रेश्वर प्रसाद, जेडीयू सुरेन्द्र यादव, आरजेडी
(रिपोर्ट- अमित कुमार सिंह)
ये भी पढ़ें-
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स