पटना. रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने के बाद पटना सहित बिहार के कई जिलों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन (Bihar Student Protest) लगातार जारी है. पहले पटना में राजेंद्र नगर में ट्रेन रोकने के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज (Patna Lathicharge) करना पड़ा था, उसके बाद आंदोलन और तीव्र होते होते आरा, गया, नवादा, नालंदा, मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में जा पहुंचा जहां कई ट्रेनों में आग (Gaya Train Fire) लगा दी गई. छात्रों के इस तरह हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध मानी है. जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चर्चित यू-ट्यूबर खान सर (Khan Sir) सहित आधा दर्जन शिक्षकों पर शिकंजा कसा है.
इन शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाते हुए पटना के ही पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज किया गया है. तीन दिनों से बिहार में जारी इस आंदोलन को अब विपक्ष के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है.
शिवानंद तिवारी और मांझी समर्थन में उतरे
छात्रों के इस आंदोलन और शिक्षकों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए केस दर्ज होने के बाद आरजेडी नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पुलिस को रेलवे बहाली बोर्ड पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इनके अध्यक्ष सहित तमाम सदस्यों को अभियुक्त बनाया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा कि स्वंय रेल मंत्री ने कुबूल किया है कि लड़कों की शिकायत जायज है. इस मामले में बहाली बोर्ड ने अपराधिक लापरवाही बरती है. इन्हीं की वजह से लड़कों में उत्तेजना फैली. तिवारी ने कहा कि बहाली बोर्ड के पदाधिकारियों से मिलकर कोचिंग वालों ने गलती की ओर ध्यान दिला दिया था. बोर्ड से अनुरोध किया गया था कि गलती को सुधारिए अन्यथा लड़के रेल की पटरियों पर उतर सकते हैं लेकिन अफसरी अहंकार में बोर्ड वालों ने अपनी गलती नहीं सुधारी, फलस्वरूप परिणाम सबके सामने है. तिवारी ने कहा कि पुलिस द्वारा कोचिंग चलाने वालों पर केस दर्ज करना बिलकुल गलत है. मैं मांग करता हूं कि कोचिंग वालों पर से मुकदमा हटाया जाए.
जीतन राम मांझी ने रोजगार देने की बात कही
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए रोजगार देने की अपील की है. जीतन राम मांझी ने कहा कि संविधान में तोड़फोड़ का अधिकार किसी को नहीं है. वैसे अब वक्त आ चुका है कि जब सरकार रोजगार की बात करे, वरना हालात और बुरे हो सकते हैं. मांझी ने कहा कि RRB NTPC परीक्षा में हुई धांधली का विरोध करने के नाम पर खान सर सहित अन्य शिक्षकों पर मुकदमा युवा आंदोलन को और भड़का सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Protest