पटना. पूरा देश महंगाई की चपेट में है. खाद्य वस्तुओं से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों तक की कीमत में आग लगी हुई है. सब्जियां तो इस कदर महंगी हो गई हैं कि यह धीरे-धीरे आमलोगों की थाली से गायब होने लगी है. महंगाई की मार तकरीबन सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर पड़ी है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही अंदाज से हमला बोला है. उन्होंने शब्दों की तुकबंदी करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दाल से लेकर दवा और पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है. यदि कुछ सस्ता है तो वह लोगों की जान.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर महंगाई के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पेट्रोल महंगा, सोना महंगा, महंगा हुआ मकान; दाल महंगी, दवा महंगी, केवल सस्ती है जान. तरक्की का यह कैसा वार, पेट्रोल हो गया 115 के पार.’ तेज प्रताप यादव अक्सर ही किसी न किसी मसले को लेकर सरकार पर हमलावर रहते हैं. वह अपने ही अंदाज में अपनी बात रखते हैं. उन्होंने गत 5 अप्रैल को महंगाई के मसले पर ट्वीट किया था, जिसे हजारों लोगों ने लाइक किया और बड़ी संख्या में इसे रीट्वीट भी किया गया. साथ ही कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी
तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले ही शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से एक मांग भी की थी. तेज प्रताप ने रजनीगंधा और तुलसी को बंद करने की मांग की थी. उन्होंने इसके खिलाफ अभियान छेड़ने का भी ऐलान किया था. ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा था कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई…, अब जरा रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करवायें…, कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा-तुलसी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Tej Pratap Yadav