पटना. बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बिहार सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस ने भी अब सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं सूत्रों का कहना है कांग्रेस के पास हर सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. रोहतास से कोई आवदेन नहीं आने पर पार्टी के सीनियर नेताओं ने कोलकत्ता से अपने ही पार्टी के एक नेता को चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव दिया है. लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. यह स्थिति सिर्फ रोहतास की ही नहीं है, बिहार के कई जगह की हैं, जहां कांग्रेस को अपने प्रत्याशी चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा दावा करते हैं कि कांग्रेस बिहार विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है. 6 फरवरी तक हम लोग पहली लिस्ट भी जारी कर देंगे. विधान परिषद के 24 सीटों पर गठबंधन को लेकर कांग्रेस राजद के पहल की बाट जोहती रही . इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने वाम दलों के साथ मिलकर सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जब इसकी भनक लगी तब पार्टी के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. लेकिन , लालू प्रसाद कांग्रेस नेता से नहीं मिले. कांग्रेसी एक सप्ताह तक मिलने की बाट जोहने के बाद वापस पटना लौट आए.
तेजस्वी यादव कांग्रेस से नाराज हैं. इस बात की चर्चा वे अपने लोगों के बीच कई बार कर चुके हैं. तेजस्वी यादव के आसपास रहने वाले राजद नेताओं की माने तो वह अब कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन नहीं रखना चाहते हैं. उनका मानना है कि राजद को कांग्रेस का वोट नहीं मिलता है. जबकि कांग्रेस को राजद का पूरा वोट मिलता है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का क्या लाभ है. यही कारण है कि विदेश से लौटने के साथ ही तेजस्वी ने साफ कर दिया कि वह बिहार में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देंगे. दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन केंद्र में है. बिहार में अभी ऐसा कोई चुनाव नहीं है. दो सीटों पर उपचुनाव में आरजेडी गठबंधन करने के लिए तैयार था, लेकिन कांगेस से सकारात्मक सहयोग नहीं मिला. तेजस्वी ने यह भी साफ कर दिया कि वामदलों के साथ मिलकर उन्होंने विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी पहले ही तय कर दिए हैं. आरजेडी और वाम दल अपने दम पर विधान परिषद चुनाव लड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, Congress, Mahagathbandhan, RJD