होम /न्यूज /बिहार /बिहार: RJD में जान फूंकने की कवायद, तेजप्रताप करेंगे छात्र राजद की बैठक

बिहार: RJD में जान फूंकने की कवायद, तेजप्रताप करेंगे छात्र राजद की बैठक

तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)

तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जनवरी महीने में तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा भी दे दिया था.

    लोकसभा चुनाव में आरजेडी के सफाये के बाद पार्टी और उसके नेता सदमें में हैं. लेकिन लगता है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हार नहीं मानी है. वे फिर से संगठन में जान फूंकने की कवायद में लग गए हैं. इसी सिलसिले में आज राष्ट्रीय जनता दल  की छात्र इकाई की बैठक पटना में होगी. इसमें छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है.

    बताया जा रहा है कि ये बैठक आरजेडी दफ्तर में होने जा रही है. आरजेडी दफ्तर में होने वाली बैठक इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जनवरी महीने में तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा भी दे दिया था.

    जाहिर है अब कयासों के साथ सवाल भी उठने लगे हैं. क्या तेजप्रताप यादव फिर से आरजेडी में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं? क्या लालू यादव से उन्हें हरी झंडी मिल गई है? क्या तेजस्वी यादव अब बैकफुट पर चले गए हैं?

    ये भी पढ़ें- बिहार: RJD में गहरी हुई लीडरशिप क्राइसिस !

    ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि जब तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद संरक्षक का पद छोड़ा था तो उन्होंने काफी तल्खी दिखाई थी. उन्होंने तब ट्वीट कर लिखा था कि नादान हैं वो लोग जो हमें नादान समझते हैं.

    बीते 28 जनवरी को उन्होंने अपने ट्वीट में छात्र राजद से इस्तीफा देते हुए लिखा था, ''छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितने पानी में है सबकी है खबर मुझे. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं.'

    28 जनवरी को तेजप्रताप के किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट


    बता दें कि लंबे वक्त से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे तेजप्रताप यादव ने ये फैसला मजबूरी में किया था. उन्होंने तेजस्वी यादव से मांग की थी कि आरजेडी शिवहर से अंगेश कुमार और जहानाबाद से चंद्रप्रकाश को उम्मीदवार बनाए, लेकिन पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्होंने छात्र राजद के संरक्षक पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

    इनपुट- अमित कुमार सिंह

    ये भी पढ़ें-

    Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, PATNA NEWS, RJD, Tej Pratap Yadav, Tejaswi yadav, Tejpratap yadav

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें