उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आरजेडी पर कई आरोप लगाए हैं. (फाइल फोटो)
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections)से पहले आरजेडी और बीजेपी के बीच ताबड़तोड़ जुबानी जंग जारी है. दोनों ही तरफ से नेताओं के द्वारा वार पलटवार और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. एक तरफ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और उनकी सरकार पर हमलावर हैं, तो वही जेडीयू और बीजेपी की ओर से भी तबाड़तोड़ तेजस्वी पर पलटवार किया जा रहा है. साफ है कि हर मौके पर जेडीयू और बीजेपी की ओर से राजद पर तंज कसा जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही ये बात
इसी क्रम में एक बार फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजद बिहार का विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी. अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि दलित पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के चंद लोगों को शो रूम आइटम बना कर लालू प्रसाद की पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी. लालू प्रसाद जब सत्ता में रहे तब उनके कार्यकाल 15 साल में 118 नरसंहार हुए और दलितों की हत्याएं हुई, लेकिन उन्हें मुखिया सरपंच बनने का मौका नहीं दिया गया. जब वे जब विपक्ष में आए तो पुत्र मोह में दलित नेताओं का अपमान किया.
लालू प्रसाद जब सत्ता में रहे, तब उनके 15 साल में 118 नरसंहार हुए। दलितों की हत्याएं हुईं, लेकिन उन्हें मुखिया-सरपंच बनने का मौका नहीं दिया गया।
वे जब विपक्ष में आये तो पुत्र मोह में दलित नेताओं का अपमान किया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 3, 2020
नीतीश कुमार और भाजपा के 15 साल में सबसे अधिक बेरोज़गारी और पलायन बढ़ा है। नीतीश कुमार महँगाई, पलायन, परीक्षाओं में धाँधली, भ्रष्टाचार, अपराध और बलात्कार पर बोलने में लजाते क्यों है? @NitishKumar जी, कभी थाना और ब्लॉक जाकर देखिए वहाँ सुशासनी भ्रष्टाचार की कैसी गंगा बह रही है? pic.twitter.com/ntxTvRJsDH
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 3, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Assembly Election, Bjp jdu, CM Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, RJD, Sushil kumar modi, Tejashwi Yadav
'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड