होम /न्यूज /बिहार /पटना में सड़क हो गई चोरी! मौके पर पहुंचे विधायक हैरान, प्रशासन ने साधी चुप्‍पी

पटना में सड़क हो गई चोरी! मौके पर पहुंचे विधायक हैरान, प्रशासन ने साधी चुप्‍पी

सड़क गायब होने का मामला बिहार सदन तक पहुंच सकता है.

सड़क गायब होने का मामला बिहार सदन तक पहुंच सकता है.

पटना से सटे फुलवारी शरीफ विधानसभा (Phulwari Sharif Assembly) में सड़क के गायब होने का मामला सामने आया है. इसके बाद स्‍थ ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र (Phulwari Sharif Assembly) के सिमरा टोला में बनी एक सड़क अचानक गायब हो गई. सड़क को गायब (Road Missing) देखकर आसपास के लोग परेशान हो गए और अब लोगों को समझ नहीं आ रहा कि किसने सड़क की चोरी की. इसके साथ अब लोगों के सामने एक टोला से दूसरे टोला जाने के लिए संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी हुई इस सड़क का निर्माण पंचायत की योजना से ईंट सोलिंग कर किया गया था. लोगों के मुताबिक, सड़क से ईंट की चोरी नागेंद्र सिंह नामक एक स्‍थानीय दबंग और उनके दोनों बेटों ने मिलकर की है.

जब सड़क चोरी की सूचना फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास तक जब पहुंची, तब वो चोरी हुई सड़क की पड़ताल करने सिमरा टोला पहुंचे. उन्‍होंने जब टोला पहुंचकर नजारा देखा तब वो अवाक रह गए. विधायक ने सड़क की एक एक ईंट को गायब पाया. गोपाल रविदास का कहना है कि इस सड़क चोरी की लिखित शिकायत उन्‍होंने स्थानीय परसा बाजार थाना से लेकर फुलवारी शरीफ के सीओ से लेकर बीडीओ (BDO) जफरूद्दीन से की है, लेकिन किसी अधिकारी ने इस पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. यही नहीं, विधायक के मुताबिक, उन्‍होंने स्थानीय पदधिकारियों के इस गैरजिम्मेदाराना रैवये की सूचना जिलाधिकारी से भी कर दी है. इतना ही नहीं, विधायक का यह भी कहना है कि इस मामले को हम सदन में भी उठाएंगे और इसकी विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकयत करेंगे. साथ ही कहा कि जब तक सड़क चोरी करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक चुप नहीं बैठेंगे. जबकि विधायक का लक्ष्‍य सड़क का दुबारा निर्माण कराना है.

तत्‍कालीन मुखिया के फंड से बनी थी सड़क
सिमरा मुसहरी जाने वाली इस सड़क का निर्माण पूर्व मुखिया के फंड से किया गया था. इधर अब इस सड़क का फिर से निर्माण करने का आश्वासन स्थानीय मुखिया नवलेश सिंह ने गांव वालों को दिया है. जबकि सड़क गायब होने के मामले पर स्थानीय थाना के एसएचओ से लेकर सीओ और बीडीओ चुप्पी साधे हुए हैं. साफ है कि अधिकारियों की चुप्पी की वजह से कई साल उठ रहे हैं. वहीं, जब यह मुद्दा बिहार सदन में उठेगा तब क्‍या होगा, यह तो वक्‍त ही बताएगा.

Tags: Bihar Government, Bihar News, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें