रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’. जी हां! यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. पटना के रहने वाले बच्चे इस कहावत को सच साबित कर रहे हैं. दरअसल, राजधानी पटना में एक ऐसा संस्थान है, जो 6 से 16 साल के बच्चों को रोबोटिक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने की ट्रेनिंग देती है. यहां ट्रेनिंग करने वाले बच्चे रोबोट से लेकर ड्रोन तक बना चुके हैं. राजधानी के अंकुरम रोबो नाम से यह संस्थान राजीव नगर में स्थित है, जो बच्चों को रोबोटिक आइटम बनाने की ट्रेनिंग देती है. इस संस्था में काम करने वाली कृतिका बताती है कि हर रविवार को बच्चों की ट्रेनिंग क्लास लगाई जाती है.
रोबोटिक की ट्रेनिंग लेते हैं बच्चे
अंकुरम रोबो में काम करने वाली कृतिका बताती हैं कि 6 साल से 16 साल के बच्चों को हम रोबोटिक्स की ट्रेनिंग देते हैं. हम बच्चों को बेसिक्स से लेकर एडवांस्ड लेवल तक जानकारी और ट्रेनिंग देते हैं. हफ्ते में एक दिन रविवार को ट्रेनिंग क्लास चलती हैं, क्योंकि बाकी दिन बच्चें स्कूल में होते हैं. इस संस्थान में फिलहाल 30 से 40 बच्चे जुड़े हुए हैं. यहां के बच्चों ने छोटा ड्रोन, मोबाइल से संचालित होने वाली कार, छोटा रोबोट के अलावा स्मार्ट डस्टबिन भी बनाया है. इन सभी बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए संस्थान में कई ट्रेनर हैं. इन रोबोटिक्स सामान को बनाने के लिए सारे पार्ट्स संस्थान में मौजूद होते हैं. बच्चे इसपर रिसर्च करते हुए नए-नए मशीनों का निर्माण करते हैं.
इतनी लगती है फीस
अंकुरम रोबो नाम से संस्थान साधना झा चलाती हैं. साधना झा के बारे में कृतिका बताती हैं कि उनको बचपन से रोबोटिक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने में रुचि थी. इसीलिए उन्होंने इस संस्था की नींव रखी. अपने स्टार्टअप के माध्यम से साधना अबतक 150 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दे चुकी है. इस संस्थान से जुड़ने के लिए इसके सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा संस्थान के ईमेल आईडी ankuramrobo@gmail.com से भी जुड़ सकते हैं. आपको बता दें कि इस संस्थान में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को प्रति महीना 900 रुपए का भुगतान करना पड़ता है. यह संस्थान पटना के राजीव नगर स्थित जन्म कुटीर भवन में संचालित होता है.
.
Tags: Bihar News, Drone camera, Patna City, Patna News Update, Robot
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!