पटना. छात्रों के हो रहे प्रदर्शन और कोचिंग संस्थानों की भूमिका को लेकर आज गुरुवार को कोचिंग संस्थानों और जिला प्रसाशन की बैठक की गई. बैठक में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मीटिंग के बाद जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी कोचिंग इंस्टिट्युटों से अपना पक्ष रखने को कहा गया है. उन्हें यह भी कहा गया कि जांच में जो भी आंदोलन को उसकाने में सम्मिलित पाया गया, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक में पटना के डीएम ने कहा कि जो भी छात्रों को भड़काएंगे, उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. जिन कोचिंग संचालकों के नाम इस FIR मे दर्ज हुए हैं, वे सब इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और फुटेज के आधार पर किए गए हैं. लेकिन ऐसे लोगों को पहले नोटिस दिया जाएगा और फिर उनका जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि जो लोग भी विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. पटना एसएसपी ने कहा कि हम लोग लगातार इस मामले में अनुसंधान कर रहे हैं. हमें ज्यादातर डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. उसके आधर पर हम अनुसंधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रामक रंग दे रहे कुछ सोशल साइट्स को बंद करने का अनुरोध किया गया है. covid प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में भी केस दर्ज किया जाएगा. कल के बिहार बंद पर भी covid प्रोटोकॉल के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.
वहीं, कोचिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बैठक के बाद बताया कि प्रशासन ने हमें समय दिया कि जब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आता, तब तक बिना किसी गिरफ्तारी के अनुसंधान में कोचिंग संस्थान को प्रशासन का सहयोग करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: NTPC, PATNA NEWS, RRB Recruitment