पटना में यूक्रेन के छात्रों की अगुवाई के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और अन्य नेता
पटना. यूक्रेन में फंसे बिहार सहित (Russia-Ukraine Conflict) देश के अन्य राज्यों के लोगों की वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यूक्रेन से आए पहले जत्थे में बिहारी छात्र वापस लौट रहे हैं. रविवार को 21 छात्र पटना एयरपोर्ट पर आ रहे हैं. इन छात्रों को दिल्ली और मुंबई से हवाई मार्ग के जरिये पटना एयरपोर्ट लाया जा रहा है. यूक्रेन से बिहार लौट रहे इन छात्रों के स्वागत के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) समेत कई अन्य मंत्री भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
इस बीच यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों की सहायता के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किया है. संबंधित व्यक्ति इन मोबाइल नंबर/टोल फ्री नंबर या ई-मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसको लेकर आपदा प्रबंधन की टीम की भी तैनाती की गई है. छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है, साथ ही परिजनों से लगातार संपर्क कर उनके सभी उलझनों, सवालों के लेकर आश्वस्त किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अधिकारी यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों की हर तरह की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क में हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक बताया कि विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के माध्यम से फंसे लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है. बिहार सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी तिया है वो 0612- 2294204, 06121070 (टॉल फ्री नंबर), +917070290170 है साथ ही ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in बिहार भवन, नई दिल्ली 011-23010147, + 917217788114, ईमेल- rcbihar@yahoo.in, rescm-bi@nic.in
इसके अलावा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने भी 1800118797 (टोल फ्री नंबर) जारी किया है.+911123012113, +911123014104, +911123017905, +911123088124, ईमेल- situationroom@mea.gov.in पर भी लोग जानकारी ले सकते हैं.
एयरपोर्ट परिसर में छात्रों को लाये जाने के दौरान डीएम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी है. यूक्रेन में फंसे इन छात्रों के दिल्ली व मुंबई से बिहार तक आने का खर्च नीतीश सरकार उठ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Helpline number, Ukraine