होम /न्यूज /बिहार /'फेस तो पीएम मोदी ही होंगे', भाजपा के नए 'सम्राट' ने बताया बिहार प्लान, नीतीश-लालू को कहा अप्रासंगिक

'फेस तो पीएम मोदी ही होंगे', भाजपा के नए 'सम्राट' ने बताया बिहार प्लान, नीतीश-लालू को कहा अप्रासंगिक

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी.

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी.

Bihar Politics: सम्राट चौधरी को पहले नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद बनाना और उसके बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे.
गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी दिल्ली में मीटिंग करेंगे सम्राट चौधरी.
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू यादव को बिहार में अप्रासंगिक बताया.

नई दिल्ली/पटना. बिहार बीजेपी की कमान मिलने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात होनी है. उन्होंने दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया. न्यूज़ 18 से खास बात करते हुए सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर साफ तौर पर कहा कि फेस तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही होगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं. हम सभी लोग संगठन में काम करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति से अप्रासंगिक हो चुके हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब अप्रासंगिक होने की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में बिहार में अब बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा. हालांकि उन्होंने साफ किया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार में बीजेपी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इसके बाद पार्टी का कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा.

दरअसल, बीजेपी सेकंड जनरेशन की लीडरशिप को आगे कर रही है, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री जनक राम, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडे जैसे नेताओं के नाम प्रमुख तौर पर लिए जा रहे हैं. इसकेअलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमएलसी शाहनवाज हुसैन का नाम भी प्रमुखता से सामने आता है.

बिहार में बतौर उद्योग मंत्री उनके काम की सराहना होती रही है. लेकिन सम्राट चौधरी को पहले नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद बनाना और उसके बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी आलाकमान ने बड़ा संकेत दे दिया है. कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के लव कुश समीकरण को ध्वस्त कर सकते हैं. बीजेपी ने सम्राट चौधरी को कमान सौंपकर नीतीश कुमार के लव-कुश वोट बैंक में सेंधमारी की बड़ी कोशिश की है. सम्राट चौधरी कहते हैं लव -कुश समीकरण तो मेरे पिताजी ने बनाया था और उसका एकीकरण किया था.

गौरतलब है सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी पहले लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. कुशवाहा समाज से आने वाले शकुनी चौधरी बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते रहे हैं. अब उनके बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी में बड़ी भूमिका में नजर आ रहे हैं. लव कुश समाज के वोट बैंक पर दावा ठोकते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जो राम की पूजा करते हैं उसी के साथ लव कुश रहेगा. राम का वंशज लव कुश है.

सम्राट चौधरी पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में से गिने जाते हैं. इसके पहले वे जेडीयू आरजेडी में रह चुके हैं. लेकिन बीजेपी में आने के बाद पार्टी की विचारधारा और पार्टी संगठन के लिहाज से लगातार अपना काम कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके सम्राट चौधरी की कोशिश है कि लव कुश के साथ अति पिछड़ा समाज, दलित महादलित समुदाय और सवर्ण समुदाय को बीजेपी के साथ पूरी तरह से जोड़ कर रखा जाए.

यही वजह है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए वे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के उस बयान पर तंज भी करते हैं,जिसमें उन्होंने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था.सम्राट चौधरी कहते हैं लालू यादव ने 1992 में भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था, लेकिन इस तरह का बयान देना सही नहीं.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Bjp president jp nadda, Home Minister Amit Shah, Pm narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें