पटना. उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान गाये जाने के मुद्दे पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम की राय एक है. उनका मानना है कि यह होना ही चाहिए. इन दोनों नेताओं की यह राय बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम के दौरान सामने आई है. बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में शुक्रवार को खान एवं भूतत्व मंत्री मंत्री जनक राम और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान गाये जाने पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय गान मदरसा में नहीं गाया जाता है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय गुणगान करने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जो इस राष्ट्र का नागरिक है, उसे राष्ट्रगान गाना चाहिए. इस मुद्दे पर मंत्री जनक राम ने कहा कि देश संविधान से चलता है. यूपी देश से बाहर नहीं है देश के अंदर ही है. हिन्दू और मुस्लिम समाज को संविधान में जो अधिकार मिला है, उसी पर देश और प्रदेश में काम किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में बिहार में जातीय जनगणना पर जनक राम ने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना कराना चाहती है. इस विषय पर प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी. मैं भी इस मुलाकात में सम्मिलित था. सरकार इस काम पर कर रही है.
बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कल दिल्ली में बिहार में उद्योग लगाने को लेकर एक बड़ा सम्मेलन हुआ. देश विदेश के बड़े-बड़े उद्यमी इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए. इसका असर आने वाले समय में जमीन पर दिखेगा. बिहार में एथेनॉल प्लांट लगाए जाने और उसके उत्पादन पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग लग रहा है तो राजद को इससे परेशानी है. इथेनॉल बनाने का काम बिहार में शुरू हुआ है इस पर बयानबाजी हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश के बड़े शहरों में बिहार और इंडस्ट्री मीट करेगा. दुबई में भी जल्द बिहार इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा. इन्वेस्टर मीट का फाइनल आयोजन पटना में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें सम्मिलित होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, National anthem, Shahnawaz hussain