साल 2019 में पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित पंचवटी रत्नालय (Patna Jewelry Loot Case) से 13 लाख नकद और 5 करोड़ रुपए के गहने लूटने वाले गिरोह के दूसरे सरगना गुड्डू कुमार को बंगाल पुलिस ने शेखपुरा पुलिस की मदद से मिशन ओपी इलाके से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बंगाल पुलिस उसे रिमांड पर लेकर चली गई. उस पर आसनसोल में पांच किलो सोना लूटने का केस था. वो धनबाद के जोरापोखर में रहता है.
गुड्डू, पंचवटी रत्नालय में हुई डकैती का सरगना रवि गुप्ता उर्फ रवि पेशेंट उर्फ नेताजी का राइट हैंड है. पंचवटी रत्नालय में डकैती की यह वारदात पिछले साल 21 जून को हुई थी. पुलिस ने पहली जुलाई को रवि समेत तीन अपराधियों को दबोचा था फिर अन्य तीन भी पकड़े गए थे. 18 दिसंबर को सिविल कोर्ट में जब रवि को पेशी के लिए ले जाया गया तब वो कोर्ट परिसर से फरार हो गया था. रवि को पुलिस तीन माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कहा जा रहा है कि आसनसोल में हुए सोना लूट में रवि भी शामिल था.
पूछताछ में गुड्डू ने शेखपुरा और बंगाल पुलिस को बताया कि वो पंचवटी रत्नालय डकैती में भी शामिल था. उसके गिरोह का सरगना रवि गुप्ता है. वह रवि का हर राज जानता है. इधर, शेखपुरा एसपी दयाशंकर ने बताया कि बहन की शादी के बहाने गुड्डू नालंदा के जैतीपुर गांव आया था. फिर वो वापस धनबाद नहीं गया. वो नालंदा और शेखपुरा जिले के समीपवर्ती इलाके में छिप कर रह रहा था. बंगाल पुलिस से उसके बारे में सूचना मिलने के बाद शेखपुरा पुलिस गुड्डू पर नजर बनाए हुई थी. उसे बंगाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2020, 08:58 IST