मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में कोर्ट के फैसले का सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्वागत किया है. ब्रजेश सिंह सहित 10 लोगों को उम्रकैद मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली. वहीं आरजेडी ने फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी कई बड़ी मछलियां गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें भी कटघरे में खड़ा करना जरूरी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बृजेश सिंह सहित कई लोगों को भले ही उम्र कैद की सजा मिली हो पर आज भी कई वैसे बड़े चेहरे बाहर हैं जिन्होंने बृजेश सिंह जैसे आरोपियों को संरक्षण देने का काम किया था.
तेजस्वी यादव ने कहा बृजेश सिंह का संबंध सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ रहा है यह जगजाहिर है. ऐसे में उन बड़ी मछलियों के नाम भी सामने आने चाहिए जो अब तक पकड़ से बाहर हैं. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने जांच का दायरा और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा यह फैसला थोड़ी राहत पहुंचाने वाला जरूर है पर इस मामले में शामिल वैसे बड़े चेहरे जिन्होंने पनाह देने का काम किया उनके नाम सामने नहीं आए हैं. जांच में तेजी लाकर उनके नाम भी सामने आने चाहिए.
शेल्टर होम मामले में लोगो के सजा के एलान पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बताया कि ऐसे घृणित काम के लिए उम्रकैद की सजा भी कम है. हमारी सरकार ऐसे मामलाें को लेकर काफी सख्त है और किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 11, 2020, 18:25 IST