राजधानी पटना में बिहार पुलिस के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों ने सचिवालय हॉल्ट के पास जमकर हंगामा किया. पुलिस ने उपद्रव कर रहे अभ्यर्थियों को काबू में करने के लिये लाठियां चटकाईं. काफी संख्या में पटना के सचिवालय हॉल्ट के पास पहुंचे इन अभ्यर्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित करने के साथ ही ट्रेन पर पथराव भी किया जिससे काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
मंगलवार को अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र रद्द किये जाने के बाद कार्यालय पहुंचे थे. वो आवेदन होने से बेहद नाराज हैं. पथराव में ट्रेनों की खिड़की के शीशे टूट गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेल एसपी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
सिपाही की परीक्षा के अभ्यर्थियों ने दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन और पटना कुर्ला एक्सप्रेस को निशाना बनाया. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेल एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. कई ट्रेनों को सचिवालय हॉल्ट के पास रोक दिया गया है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2017, 11:52 IST