होम /न्यूज /बिहार /बिहार: Youtube के सहारे सपने को पूरा करने में जुटे पटना के स्ट्रीट डांसर, पढ़ें Inspiring Story

बिहार: Youtube के सहारे सपने को पूरा करने में जुटे पटना के स्ट्रीट डांसर, पढ़ें Inspiring Story

X
डांस

डांस करते हुए निखिल और उसके साथी.

Patna News: डायमंड बताते हैं कि हमलोग सोशल मीडिया के जरिए घंटों प्रैक्टिस कर इसको सीखते हैं. सोशल मीडिया से ही हमें बैट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सच्चिदानंद

पटना. बदलते समय के साथ यहां के युवकों की पसंद भी बदल रही है. पटना सिटी के रहने वाले 5-6 युवकों की टीम आर ब्लॉक के पास वीर कुंवर सिंह पार्क में आकर दिन भर हिप हॉप की प्रैक्टिस करते हैं. यह लोग खुद को स्ट्रीट डांसर बुलाते हैं. इनका कहना है कि हमलोग अंडरग्राउंड डांसर हैं. किसी रियलिटी डांस शो को जीतना हमारा मकसद नहीं हैं. हम सभी सड़कों, गलियों में डांस करते हैं. राजधानी होने के बावजूद भी लोग इस चीज को नहीं समझते हैं और हमें हर जगह से भगा देते हैं. इसीलिए हमलोग पटना सिटी से दूर इस पार्क में आकर प्रैक्टिस करते हैं. इन युवाओं की टोली में एक युवक ऐसा भी है जिसकी मां किसी जमाने में डांस सीखना चाहती थी. लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया तो अब बेटा उनके सपने को पूरा करना चाहता है.

इंटरनेशनल बैटल में जीत दर्ज करना है मकसद
स्ट्रीट डांसर निखिल बताते हैं कि हमलोग यहां हिप हॉप की प्रैक्टिस करते हैं. बिहार में लोगों को लगता है कि जो टीवी पर आ रहे हैं वही डांसर हैं, जबकि हमलोग भी उतनी ही मेहनत करते हैं. लेकिन हमारा फॉर्मेट अलग है. हम स्ट्रीट डांसर हैं, हमारा बैटल भी सड़कों और गलियों में होता है. बिहार के अलावा दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में यह आम बात है, लेकिन यहां के लिए यह अजीब है. निखिल के बाकी साथी बताते हैं कि हमलोग अंडरग्राउंड आर्टिस्ट हैं. हिपहॉप कल्चर में रियलिटी शो में नहीं बल्कि बैटल में परफॉर्म करना होता है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक होता है. फिलहाल हमलोग दूसरे राज्यों में होने वाले बैटल में हिस्सा लेते हैं और जीत कर भी आते हैं.

सोशल मीडिया की मदद
डायमंड बताते हैं कि हमलोग सोशल मीडिया के जरिए घंटों प्रैक्टिस कर इसको सीखते हैं. सोशल मीडिया से ही हमें बैटल की जानकारी मिलती है. हम खुद के ही खर्चे पर वहां जाते हैं और परफॉर्म करते हैं. कई राज्यों से हम बैटल जीत चुके हैं. वह बताते हैं कि हमलोगों का सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हिप हॉप के बैटल में भारत का नेतृत्व करें. निखिल बताते हैं कि शुरुआत में घरवालों का सहयोग नहीं था, लेकिन अब माता-पिता का सहयोग रहता है. मेरी मां का भी सपना था डांसर बनने का, लेकिन वो किसी कारण से नहीं बन पाई. मैं उनके सपने को पूरा करूंगा.

Tags: Bihar News, Inspiring story, Patna City, PATNA NEWS, Youtuber

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें