सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार किया (फाइल फोटो)
पटना. आरजेडी के विधायक और बिहार सरकार में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की तरफ से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुधाकर सिंह की तरफ से हाल में नीतीश कुमार के बारे में जो बयान दिया गया उसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से उस पर पलटवार किया गया. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह की शिकायत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से की, वह भी एक पत्र के माध्यम से.
उपेंद्र कुशवाहा ने भाषाई मर्यादा लांघने का आरोप लगाकर सुधाकर सिंह की शिकायत पोस्ट के माध्यम से तेजस्वी यादव से की. इसके जवाब में आरजेडी के एमएलए सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को भाषाई मर्यादा की याद दिलाई. सुधाकर सिंह ने कहा कि जब 2011 में जेडीयू से इस्तीफा दिए थे तो उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर क्या क्या कहा था? उसके बाद 2018-19 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बयानों की याद दिलाई.
सुधाकर सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा,
इस पोस्ट से साफ है कि सुधाकर सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच की यह लड़ाई थमने वाली नहीं है. लेकिन इस आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले ने महागठबंधन के अंतर्विरोध को सतह पर ला दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar politics, Upendra kushwaha