आनंद कुमार गूबल पर सर्च किए जाने वालों में देश भर में चौथे स्थान पर आए.
पटना. 'सुपर 30' (Super 30) के संचालक आनंद कुमार (Anand Kumar) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सर्च इंजन गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च हुए बिहारियों (Bihari) में उनका नाम टॉप पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 से अब तक देश भर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले भारतीयों में पहला नाम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan) का है, वहीं सर्च में दूसरे नंबर पर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और तीसरे स्थान पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं. इस सूची में चौथे स्थान पर सुपर 30 संचालक आनंद कुमार को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है.
आनंद कुमार ने गूगल सर्च में टॉप बिहारी बनने पर सभी बिहारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों का प्यार और साथ यूं ही मिलता रहा तो जल्द ही कुछ बड़ी घोषणा करूंगा.
This is a result of your affection and blessings that in the #2019
#googlesearch , I was among the top 10 people searched the most. I hope your blessings and love will always remain with me.https://t.co/q6C16hmhRa
— Anand Kumar (@teacheranand) December 12, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Anand Kumar, Bihar News, Lata Mangeshkar, PATNA NEWS, Super 30, Yuvraj singh