पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सुशील मोदी ने रेलवे के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
पटना. एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर जनवरी महीने में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन हुआ था. पटना से शुरू हुआ यह आंदोलन पूरे बिहार में फैल गया था. उग्र छात्रों ने रेल व्यवस्था को पूरी तरह से ठप करा दिया था. वहीं पटना समेत अन्य जगहों पर भारी विरोध-प्रदर्शन किया था. रेलवे परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद जमकर राजनीति भी हुई थी. न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी. छात्र आंदोलन के मद्देनजर रेलवे हरकत में आया था और जांच के आदेश दिये थे. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इस गंभीर लापरवाही के लिए रेलवे के गैर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है.
राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परीक्षार्थी द्वारा उनकी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान देने पर आयोजित ‘सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिनकी असंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण छात्रों को सड़क पर आना पड़ा और सरकार को छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा. आरआरबी के सीनियर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरशाह कभी जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचते हैं. उन्हें लोगों की समस्याओं दुखों से कोई लेना देना नहीं होता है.
सुशील मोदी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में भारत सरकार द्वारा 2 लाख 65 हजार युवकों को विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी दी गई है. रेलवे द्वारा 1 लाख 3 हजार ग्रुप डी एवं 35,281 एनटीपीसी के पदों को भरने की प्रकिया चल रही है. छात्रों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कि वे नौकरी के लिए स्वरोजगार, उद्यमिता को अपनाएं ताकि वे भी रोजगार देने वाले बन सकें. भारत सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत अभी तक 32 करोड़ 53 लाख लोगों को 17 लाख 32 हजार करोड़ रुपया स्वरोजगार हेतु ऋण दिया जा चुका है.
रेलवे की ग्रुप डी की दो की बजाय एक परीक्षा, एनटीपीसी का ‘एक छात्र एक रिजल्ट’, आय प्रमाण पत्र, मेडिकल स्टैंडर्ड आदि मांगों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण परीक्षार्थी छात्रों ने अभिनंदन का कार्यक्रम रखा था. इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार राघवेंद्र, गुरु रहमान एवं अनेक कोचिंग के शिक्षक भी उपस्थित थे.
.
Tags: Railway Board, Sushil Modi
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी