बहन के घर छापेमारी पर सुशील मोदी की सफाई, कहा-पिछले 10 सालों में नहीं हुई है मुलाकात
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी की है.
News18 Bihar
Updated: September 6, 2018, 4:19 PM IST
News18 Bihar
Updated: September 6, 2018, 4:19 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रेखा मोदी के नाम को लेकर विपक्ष समेत बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार सुशील मोदी पर हमलावर रहे हैं.
इस छापेमारी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है. मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी खसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है.''
बताते चलें कि आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी की है. रेखा मोदी का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. यहां इनकम टैक्स की एक टीम दोपहर बाद पहुंची. रेखा मोदी का नाम चर्चित सृजन घोटाले में भी आया था.ये भी पढ़ें-
लालू को 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर, नहीं बढ़ी जमानत की अवधि
लालू प्रसाद यादव आज आएंगे रांची, कल सीबीआई कोर्ट में करेंगे सरेंडर
इस छापेमारी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है. मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी खसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है.''
Rekha Modi is my distant cousion.I don’t have any business or financial connection with her.She is involved in many criminal & civil cases with her https://t.co/wb27COhM3a one of such case she has dragged my name also.I have not met her in last 10 yrs.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 6, 2018
बताते चलें कि आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी की है. रेखा मोदी का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. यहां इनकम टैक्स की एक टीम दोपहर बाद पहुंची. रेखा मोदी का नाम चर्चित सृजन घोटाले में भी आया था.
Loading...
लालू को 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर, नहीं बढ़ी जमानत की अवधि
लालू प्रसाद यादव आज आएंगे रांची, कल सीबीआई कोर्ट में करेंगे सरेंडर
Loading...
और भी देखें
Updated: February 17, 2019 10:52 AM ISTRJD के इस नेता ने PM से की मांग, 'सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, बल्कि दुनिया के नक्शे से मिटाओ पाक का नाम'