होम /न्यूज /बिहार /Bihar Politics: भाजपा-राजद में 'तालिबान पर तकरार', सुशील मोदी बोले- लालू-राबड़ी ने बिहार को बना दिया था अफगानिस्तान

Bihar Politics: भाजपा-राजद में 'तालिबान पर तकरार', सुशील मोदी बोले- लालू-राबड़ी ने बिहार को बना दिया था अफगानिस्तान

तालिबान वाले बयान पर जगदानंद सिंह के वार पर सुशील मोदी का पलटवार.

तालिबान वाले बयान पर जगदानंद सिंह के वार पर सुशील मोदी का पलटवार.

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था. लालू क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :
    पटना. अफगानिस्तान में तालिबान शासन (Taliban rule in Afghanistan) के समर्थन और विरोध का सिलसिला भारत में लगातार जारी है. फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह (Actor Naseeruddin Shah) ने भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग की आलोचना की और इसे काफी खतरनाक बताया. वहीं, सियासत में इसको लेकर बहस लगातार हो रही है. बिहार में भी ‘तालिबान पर सियासी तकरार’ शुरू हो गई है. दरअसल यह तब शुरू हुआ जब राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Bihar President Jagdanand Singh) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना तालिबान से कर दी. इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद सुशील कुमाार मोदी ने पलटवार करते हुए बिहार में लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल (15 years of Lalu-Rabri reign) की तुलना तालिबानी शासन से कर दी है.
    सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था. लालू के जेल जाने पर उनकी  ‘खड़ाऊँ सरकार’ चलाने वाले जगदानंद को राजद में छिपा तालिबान क्यों नहीं दिखा? लालू-राबड़ी के कुशासन में बंदूक के बल पर अपहरण उद्योग चला, 100 से ज्यादा नरसंहार हुए और महिलाएं घर से निकलने में डरती थीं. शिक्षा चौपट थी. विकास ठप था.
    सुशील मोदी यहां ही नहीं रुके उन्होंने जगदानंद सिंह पर हमला करते हुए कहा कि राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं, इसलिए वह हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर रहे हैं.
    बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नेो भाजपा पर हमला करते हुए कहा था  कि ”तालिबान नाम नहीं, एक संस्कृति है. भारत में RSS तालिबानी हैं. ये लोग दाढ़ी काटते हैं. चूड़ी बेचने वाले और पंक्चर बनाने वाले को मारते हैं. इन सबके खिलाफ लालू यादव ने लंबी लड़ाई लड़ी, संघर्ष किया और इसलिए उन लोगों ने कहा- अरबपतियों की खिलाफत करता है, धार्मिक उन्मादियों के खिलाफ है, आडवाणी को गिरफ्तार करता है इसलिए लालू प्रसाद को जेल में डालो.”
    गौरतलब है कि जगदानंद सिंह लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विवादास्पद बयान के बाद पहली बार पार्टी के सार्वजनिक मंच से बोल रहे थे. बहरहाल जगदानंद सिंह के आरएसएस पर हमले और सुशील मोदी के पलटवार के बाद अब देखना दिलचस्प रहेगा कि बिहार की सियासत में शुरू हुआ ‘तालिबान पर तकरार’ कहां जाकर थमता है.

    Tags: Taliban rule in Afghanistan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें