बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं.
पटना. बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly Byelection) का परिणाम आने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक्शन में आ गए हैं. जानकारों को लग रहा है कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) एक बार फिर से नई करवट ले सकती है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने मंगलवार को और एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. माना जा रहा है कि यह मास्टर स्ट्रोक बिहार की दशा और दिशा तय कर सकती है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीतीश सरकार (Nitish Government) के 18 महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) जारी करेगा. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस बात का ऐलान किया है. नीतीश सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड पांच जून को जारी किया जाएगा. पांच जून को ही संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया जाता है.
तेजस्वी यादव का नया दांव
मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस छोड़ महागठबंधन के अन्य दलों के साथ बैठक की. इस बैठक के लिए महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं को शामिल होना था, लेकिन इस बैठक में कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए. तेजस्वी ने बैठक के बाद कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कई लोक लुभावन वादे किए थे, लेकिन चुनाव जीतने और इतने महीने सरकार चलाने के बाद भी कई भी वादा पूरा नहीं किया गया. एनडीए ने 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ ही भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसने तक दावा किया था, लेकिन सभी दावे अब हवा-हवाई नजर आ रहे हैं.
आज महागठबंधन के साथी नेताओं के साथ अहम बैठक में भाग लिया। आगामी 5 जून, संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन में महागठबंधन के नेता महंगाई,बेरोजगारी,बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डबल इंजन सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी आंदोलन और कार्यक्रमों की चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/TuBGlGIbpn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 26, 2022
ये भी पढ़ें: Apple Farming: UP- बिहार में भी अब हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर की तरह ही सेब की होगी बंपर पैदावार?
तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. डबल इंजन की सरकार में न तो नीति है और न ही उसे लागू करने की नीयत है. अगर 2020 में महागठबंधन की सरकार बनी होती तो अब तक 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दे दी जाती. इसलिए महागठबंधन अब जनहित के मुद्दों पर हर महीने मीटिंग करेगी और नीतीश सरकार का पोल खोलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar politics, Chief Minister Nitish Kumar, RJD, Tejashwi Yadav