होम /न्यूज /बिहार /विपक्षी एकता पर तेजस्वी यादव बोले- देश और संविधान बचाने के लिए सबको इगो छोड़ना होगा

विपक्षी एकता पर तेजस्वी यादव बोले- देश और संविधान बचाने के लिए सबको इगो छोड़ना होगा

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में आरएसएस का एजेंडा  लागू किया जा रहा है. (फाइल फोटो)

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में आरएसएस का एजेंडा लागू किया जा रहा है. (फाइल फोटो)

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमलोगों की जिम्मेदारी सबको ...अधिक पढ़ें

दिल्ली. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी एकता की मुहिम कारगर साबित होगी. बिहार में एक पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियां गोलबंद हो गई हैं. बिहार का जो महागठबंधन का फार्मूला है, उसी तरह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद प्रयास में लगे हैं कि कैसे विपक्षी दलों को लामबंद किया जाए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी जिम्मेदारी सबको एकजुट करना है. नीतीश कुमार की कोई लालसा नहीं है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने. उनका काम सांप्रदायिक ताकत को कैसे हराया जाए, इस दिशा में प्रयास करना है.

ममता बनर्जी, लेफ्ट, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस को एक साथ एक मंच पर कैसे लाया जाएगा, इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़ा सवाल है अगर हम एक होते हैं तो हमारा देश, देश का संविधान, लोकतंत्र बचेगा. सबको यही सोचना है कि देश के लोकतंत्र, भाईचारे और संविधान को बचाना है तो हम सब लोगों को अपने- अपने ईगो को छोड़कर एक होना पड़ेगा.

लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी भूमिका शुरू से रही है. उन्होंने 2014 में ही कह दिया था देश एक रहेगा या नहीं ये जनता को तय करना होगा. आज देखिए देश का क्या हाल है उनकी बात सही साबित हो रही है. देश के हालात बिगड़ रहे हैं. आरएसएस का एजेंडा लागू किया जा रहा है. इसलिए लामबंद करने की कोशिश है. लालू जी हमेशा मजबूती के साथ लड़ते रहेंगे.

आरजेडी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का 9 अक्टूबर को चुनाव और उसमें तेजस्वी यादव की भूमिका या लालू यादव ही अध्यक्ष बने रहेंगे, इस सवाल पर कहा कि इस बार खुला अधिवेशन दिल्ली में होगा. हम इसके लिए पार्टी के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. अभी संगठन चुनाव चल रहा है. फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. हमको कोई लालसा नहीं है. हमको जो जिम्मेदारी लालू जी ने दिया है, बिहार के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दिया है, नेताओं और पदाधिकारियों ने दिया है, उसको हम निभा रहे हैं. हम लोगों से ज्यादा खुशनसीब कौन हो सकता है कि इतने बड़े मास लीडर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लालू जी हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं, कार्यकर्ताओं की चाह रही है.

आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 8 -10 साल पहले ही वह पार्टी से बर्खास्त हो गए. पार्टी में हैं ही नहीं. बीजेपी क्या बोलती है. मेरा मॉल बता रही थी. अब खट्टर जी का निकल गया. अब बीजेपी के लोगों का मॉल निकल गया. अभी सीबीआई से पूछे जांच कर ले. यह परसेप्शन प्रोपेगेंडा के तहत बातचीत चलता रहता है.

Tags: Bihar latest news, CM Nitish Kumar, Opposition Parties, Tejaswi yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें