पटना. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायकों के आरजेडी में विलय को तेजस्वी यादव ने राजद की बड़ी जीत करार दिया है और यह दावा किया है कि सत्तारुढ़ गठबंधन से उनके महागठबंधन का वोट प्रतिशत अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा में आरजेडी के बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने की घोषणा की जो पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारे दल में विधायकों की सबसे अधिक संख्या राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व के कारण हुई है. उन्हीं की वजह से एआईएमआईएम के चार विधायक हमारे पास आए. तेजस्वी यादव ने एआईएमआईएम विधायकों के राजद में शामिल होने को लेकर नैतिकता पर उठ रहे सवाल पर कहा कि भविष्य कौन नहीं देखता है, हम भी भविष्य के लिए देखते हैं.
पटना स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार देखा गया कि विपक्षी पार्टी में दूसरे दल के विधायक शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का वोट प्रतिशत एनडीए गठबंधन से अधिक हो गया है.
तेजस्वी यादव ने बताया कि वे जल्द ही सीमांचल के जिलों में अपना दौरा शुरू करने वाले हैं और सदस्यता अभियान भी शुरू करेंगे. AIMIM विधायक अख्तरुल इमान के धोखा देने वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया, धोखा तो हमें अख्तरुल इमान साहब ने दिया था जब वह राजद छोड़कर जेडीयू गए थे. बावजूद इसके हमने कभी उन्हें नहीं कहा कि उन्होंने हमें धोखा दिया.
बता दें कि एआईएमआईएम के कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनबाज आलम, बायसी से रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अनजार नईमी राजद में शामिल हुए हैं. केवल अख्तरुल इमान ही अब एआईएमआईएम के विधायक हैं. अख्तरुल इमान ने इसे बड़ा धोखा करार दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AIMIM, Bihar News, Bihar politics, Bihar rjd
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग