पटना में लुटा केंद्रीय मंत्री के पीए का परिवार तो तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछे ये सवाल

तेजस्वी यादव
पटना में बेखौफ अपराधियो ने मंगलवार रात अपराधियो ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निजी सचिव की पत्नी को पिस्टल की नोंक पर कवर किया और फिर उनका मंहगा आई-फोन लूट लिया था.
- News18 Bihar
- Last Updated: April 17, 2019, 11:55 AM IST
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पीए की पत्नी के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद ट्वीट कर सरकार को घेरा और ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें- पटना में केंद्रीय मंत्री के पीए की पत्नी से लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने चलाई गोली
तेजस्वी ने लिखा है कथित जंगलराज पर नाक मुँह सिकोड़ त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के PA और उनकी पत्नी से पटना मे उनके डबल इंजन मार्का थूशासनी व दुशासनी राज मे लूटपाट कर गोली चलाई गयी। मंत्री ने इसके लिए 15 वर्ष पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया ।
मालूम हो कि पटना में बेखौफ अपराधियो ने मंगलवार रात अपराधियो ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निजी सचिव की पत्नी को पिस्टल की नोंक पर कवर किया और फिर उनका मंहगा आई-फोन लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधी ने फायरिंग भी कर दी. पाटलिपुत्र थाना के मैनपुरा में यह घटना उस वक़्त घटी, जब संजीव सिन्हा की पत्नी निशा सिन्हा अपने बेटे के साथ कार से पहुंची थीं. पीड़िता ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ें- पटना में केंद्रीय मंत्री के पीए की पत्नी से लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने चलाई गोली
तेजस्वी ने लिखा है कथित जंगलराज पर नाक मुँह सिकोड़ त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के PA और उनकी पत्नी से पटना मे उनके डबल इंजन मार्का थूशासनी व दुशासनी राज मे लूटपाट कर गोली चलाई गयी। मंत्री ने इसके लिए 15 वर्ष पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया ।
ये भी पढ़ें- सिद्धू के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रहे हैं राहुल गांधीकथित जंगलराज पर नाक मुँह सिकोड़ त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के PA और उनकी पत्नी से पटना मे उनके डबल इंजन मार्का थूशासनी व दुशासनी राज मे लूटपाट कर गोली चलाई गयी। मंत्री ने इसके लिए 15 वर्ष पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया।https://t.co/Q7lWenSS4J
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 17, 2019
मालूम हो कि पटना में बेखौफ अपराधियो ने मंगलवार रात अपराधियो ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निजी सचिव की पत्नी को पिस्टल की नोंक पर कवर किया और फिर उनका मंहगा आई-फोन लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधी ने फायरिंग भी कर दी. पाटलिपुत्र थाना के मैनपुरा में यह घटना उस वक़्त घटी, जब संजीव सिन्हा की पत्नी निशा सिन्हा अपने बेटे के साथ कार से पहुंची थीं. पीड़िता ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की.