Advertisement

JNU छात्रसंघ चुनाव: वोटों की गिनती रुकने पर तेजस्वी बोले- कैंपस को अखाड़ा मत बनाइए

Last Updated:

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ अतिवादी ताकतें नहीं चाहतीं कि समय रहते जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना पूरी हो.

JNU छात्रसंघ चुनाव: वोटों की गिनती रुकने पर तेजस्वी बोले- कैंपस को अखाड़ा मत बनाइएतेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए. हंगामे के बाद फिलहाल वोटों की गिनती रुकी हुई है. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा कि सुबह चार बजे से काउंटिंग बंद है. सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया गया है. कोई हारे, कोई जीते लेकिन नतीजा आना चाहिए. कैंपस को अखाड़ा मत बनाइए.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि ईसी के मेंबर्स के बीच दहशत फैलाई जा रही है. आरजेडी नेता ने दावा किया कि छात्र आरजेडी की संभावित जीत देखकर बखेड़ा खड़ा किया गया है.


आरजेडी नेता ने कहा कि कुछ अतिवादी ताकतें नहीं चाहतीं कि समय रहते जेएनयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना पूरी हो. उन्होंने कहा कि तय अवधि के दौरान काउंटिंग संपन्न नहीं होने की स्थिति में लिंगदोह कमिटी रेकमेंडेशन के तहत पूरा चुनाव ही कुप्रभावित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-
एके-47 की फैक्ट्री बन गया बिहार का ये शहर, 15 दिनों के दौरान मिले आठ रायफल्स
रंगदारी नहीं देने पर परिवार पर हमला, चार लोग घायल

homebihar
JNU छात्रसंघ चुनाव: वोटों की गिनती रुकने पर तेजस्वी बोले- कैंपस को अखाड़ा मत बनाइए
और पढ़ें