जेडीयू नेता नीरज कुमार के उस बयान पर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने लालू परिवार के भीतर चल रहे अंतर्विरोध पर तंज कसा था. तेजप्रताप ने जेडीयू को 'गुंडों' की पार्टी करार देते हुए कहा कि ये लोग नीतीश जी के इशारे पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं. तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि यही तो 'महाजंगलराज' है.
तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नीतीश चाचा ऐसे लोगों को बढ़ावा ना दें, नहीं तो हम केस करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर बोलने वालों के खिलाफ उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि इनके प्रवक्ताओं की कोई हैसियत नहीं, हम इनको सबक सिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव के समय राम मंदिर की बात करना हमारे लिए चिंता का विषय: चिराग पासवान
आपको बता दें कि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर रामायण के पात्रों का हवाला देकर हमला बोला था. इसमें उन्होंने शनिवार को तेजप्रताप और तेजस्वी के मिलने पर ली चुटकी ली थी और मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से की थी.
उन्होंने ट्वीट किया था, भरतमिलाप' में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे.परन्तु आज की स्थिति उलट है..आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया. 'शूर्पणखा' को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नहीं.!!
'भरतमिलाप' में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे.परन्तु आज की स्थिति उलट है..
आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया। 'शूर्पणखा' को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही.!!
धन्य है प्रभु..! हरि ओम !!#RJD
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 6, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Misha bharti, PATNA NEWS, Tejaswi yadav, Tejpratap yadav