होम /न्यूज /बिहार /रामचरितमानस पर छिड़ी बहस पाटने के लिये तेजप्रताप यादव ने लिया बड़ा फैसला, पूरे बिहार को दिया न्योता

रामचरितमानस पर छिड़ी बहस पाटने के लिये तेजप्रताप यादव ने लिया बड़ा फैसला, पूरे बिहार को दिया न्योता

बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव अपने आवास पर भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं

बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव अपने आवास पर भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं

Ramcharitmanas Dispute: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित्र मानस पर दिए बयान के बाद से बिहार में नई बहस छिड़ी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तेजप्रताप यादव बिहार के मंत्री हैं
उन्होंने अपने सरकारी बंगले पर भागवत कथा का आयोजन किया है
बिहार में रामचरितमानस को लेकर विवाद शिक्षा मंत्री के बयान से हुआ था

पटना. बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के साथ देश भर में विरोध शुरू हुआ ते वहीं दूसरी तरफ इस बयान के साथ कई नेताओं ने समर्थन भी किया. रामचरित्र मानस पर छिड़ी सियासत को शांत करने और लोगों के बीच ज्ञान का पाठ पढ़ाने जा रहे हैं लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव. तेजप्राताप यादव ने अपने पटना स्थित आवास 3 स्टैंड रोड पर भागवत कथा का आयोजन किया है.

पटना में होना है आयोजन

2 फरवरी से 8 फरवरी तक तेजप्रताप यादव अपने आवास 3 स्टैंड रोड में भागवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं. भागवत कथा का कथावाचन वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज करेंगे. तेजप्रताप ने अपने आवास पर होने वाले भागवत कथा को सुनने के लिए बिहार वासियों को खुला आमंत्रण दिया है. इस कथा में कोई भी व्यक्ति बैठकर कथा सुन सकता है.

तेजप्रताप नए आवास में हो रहे शिफ्ट

तेजप्रताप यादव फिलहाल 2M स्टैंड रोड में रह रहे हैं. विधायक के तौर पर वो इसी आवास में रहते आए हैं पर वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद नया आवास अलॉट किया गया. तेजप्रताप यादव का नया पता अब 3 स्टैंड रोड होगा जो पहले डिप्टी सीएम के रूप में रेणु देवी का आवास हुआ करता था. गठबंधन बदलने के बाद पद से हटते ही यह आवास तेजप्रताप यादव को अलॉट हुआ है. इस आवास में प्रवेश से पहले वो भागवत कथा का आयोजन कर रहे है. इससे पहले भी तेजप्रताप यादव भागवत कथा का आयोजन करते रहे हैं. पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने भागवत कथा का आयोजन कराया था.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Tej Pratap Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें