तेजप्रताप का दावा- 'हमारी सरकार आएगी तो एक-एक ईंट लेकर हम राम मंदिर बनवाएंगे'

तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल 10 मार्च को भी कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी की सरकार आने के बाद वो बिहार से ईंट ले जाएंगे और राम मंदिर बनाएंगे. तभी बिहार और देश से BJP-RSS का खात्मा होगा.
- News18 Bihar
- Last Updated: February 21, 2019, 6:44 PM IST
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का राम मंदिर प्रेम उनके दिल से नहीं निकल रहा है. एक बार फिर उन्होंने ऐलान किया है कि आरजेडी की सरकार आई तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगी. उन्होंने बीजेपी-आरएएस पर देश के लोगों को इसके नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया और आज एक बार फिर कहा, 'हमारी सरकार अगर बनी तो वह राम मंदिर का निर्माण करवाएगी.'
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल 10 मार्च को भी कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी की सरकार आने के बाद वो बिहार से ईंट ले जाएंगे और राम मंदिर बनाएंगे. तभी बिहार और देश से बीजेपी-आरएसएस का खात्मा होगा.
ये भी पढ़ें- गुस्से में लालू के लाल, बोले- दम है तो सामने आएं, तेजप्रताप और तेजस्वी उन्हें चीर देंगे
वे नालंदा के घमड़ा में एक दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, अति पिछड़ा, गरीब, दलित सब वहां जाएगा और एक-एक ईंट रखेगा. हम राम मंदिर बनाने का काम करेंगे. मंदिर जिस दिन बना उस दिन बीजेपी-आरएसएस का खत्मा हो जाएगा. जब उसके पास मुद्दा नहीं रहेगा, तो थाली बजाते रहेंगे चम्मच लेकर.'
Hindu, Muslim,Sikh, Isai, ati-pichhda, gareeb, Dalit, sab wahan jaega aur ek-ek eent rakhega. Hum Ram Mandir banane ka kaam karenge,Mandir jiss din bana uss din BJP-RSS ka khaatma ho jaega.Jab uske paas mudda nahi rahega to thali bajate rahenge chammach lekar ke: Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/uVPC0gIPCi
— ANI (@ANI) March 10, 2018
तब भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था और कहा था कि बीजेपी देश में राम मंदिर बनाने के नाम पर लोगों के वोट लेने का काम करती है और राम मंदिर बनाने के समय पीछे भाग जाती है.
हालांकि इस उनके इस बयान के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद पार्टी ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था. हालांकि उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए कहा था, 'हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेंगे, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा.'
इनपुट- नीलकमल