प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स को लगतार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को पटना में पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स 53-32 से मात दी. प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की ये लगातार दूसरी हार है और ये दोनों हार उसे अपने होम ग्राउंड के कोर्ट में मिली है.
(पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के मैच में रविवार को पटना पाइरेट्स को 43-32 से करारी शिकस्त दी थी.
वहीं, गुजरात फार्च्यून जाइंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए मंगलवार को पटना मे आयोजित मैच में पुणे पल्टन को 37-27 से हराया. पुणेरी पल्टन के नितिन तोमर ने इस मैच के दौरान छठे सत्र का अपना 100वां रेड अंक हासिल किया. वह हालांकि बाद में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए.
बताते चलें कि प्रो कबड्डी के कुल 11 मैच पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2018, 23:45 IST