प्रदेश में बढ़ गई है गर्मी
रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में अब गर्मी दस्तक देने लगी है. रविवार से ही तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक अब सुबह और शाम में भी ठंड का एहसास धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान ऊपर जाता नजर आ रहा है. राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को 30.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को तापमान में 2.7 डिग्री का उछाल आया है.
पछुआ हवा से बढ़ेगा तापमान
पटना व भागलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के रिपोर्ट के अनुसार पछुआ हवा अब वातावरण को गर्म और नमीरहित बनाएगी. वहीं पछिया हवा की गति भी मंद पड़ गई है.
सबसे गर्म रहा मोतिहारी जिला
18 फरवरी (Mahashivratri) के दिन मोतिहारी का पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं दूसरे जिलों की स्थिति देखें तो गया में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, नवादा में 28.7, जमुई में 29.5, मुजफ्फरपुर में 28.2 डिग्री और बेगूसराय में 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि वाल्मीकिनगरम में 29.6, शेखपुरा में 29.2, सारण में 29.8, औरंगाबाद में 29.4, कटिहार में 28.9, सुपौल में 30.2, भागलपुर में 29.6, पूर्णिया में 29.7, अररिया में 29.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
किशनगंज का सबसे कम रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसे ही हालात रहेंगे. तापमान में उछाल का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान की स्थिति पर नजर डालें, तो इसमें भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. किशनगंज में सबसे कम पारा 11.5 डिग्री रहा. वहीं राजधानी पटना में 14.4 डिग्री, गया में 12.6, मुजफ्फरपुर में 16.6, भागलपुर में 16.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Heat Wave, Patna City, PATNA NEWS
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन