महावीर मन्दिर पटना.
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. रामनवमी के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर में एक ऐसा नजारा होगा जिसे देख लोग कहेंगे कि त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर रहे हैं. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि महावीर मंदिर में ड्रोन से फूलों की बारिश के बीच रघुवीर का जन्म होगा. इसके लिए 50 किलो फूल की व्यवस्था की गई है. तीन ड्रोन से लगातार चार घंटे तक पुष्पवर्षा की जाएगी. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक पुष्पवर्षा की जाएगी.
तीन ड्रोन और 50 किलो फूल
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मन्दिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नजारा देखने को मिलेगा. रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म के अवसर पर ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी. इसके लिए तीन ड्रोन और 50 किलो फूलों की व्यवस्था की गई है. इस 50 किलो फूल में 30 किलो गेंदा और 20 किलो गुलाब के फूल से पुष्पवर्षा किया जाएगा.
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों और पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी. इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजा-अर्चना, जन्मोत्सव आरती, ध्वज परिवर्तन, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी.
होगा लाइव प्रसारण
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार ड्रोन से पुष्पवर्षा के आलावा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. साथ ही जन्मोत्सव और पुष्प वर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर होगा. आपको बताते दें कि पिछले साल ही पहली बार रामनवमी के अवसर पर महावीर मन्दिर में एक ड्रोन से कुछ देर के लिए फूलों की बारिश करायी गई थी. लेकिन इस साल यह नजारा चार घंटे देखने को मिलेगा.
.
Tags: Bihar News, Hanuman Jayanti, Hanuman mandir, PATNA NEWS
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!