बिहार: ये हैं पीएम मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्री

फाइल फोटो
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अब मंत्रिमंडल के गठन की कवायद तेज हो गई है. संभावित मंत्रियों के नाम को लेकर कयासों का दौर बिहार में भी जारी है.
- News18 Bihar
- Last Updated: May 28, 2019, 12:06 AM IST
लोकसभा चुनाव नतीजों में प्रचंड बहुमत पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. आने वाली 30 मई को वह शपथ लेंगे. इसी के साथ उनके नए मंत्रिपरिषद को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें वे कुछ नए चेहरे शामिल कर सकते हैं और कुछ पुराने चेहरों को ड्रॉप भी कर सकते हैं. संभावित मंत्रियों के नाम को लेकर कयासों का दौर बिहार में भी जारी है. यहां से एनडीए के नए सहयोगी जेडीयू के भी 16 सांसद चुने गए हैं, वहीं बीजेपी के सभी छह मंत्री चुनाव जीत गए हैं, जबकि एलजेपी के लिए एक मंत्री का कोटा फिक्स है.
बीजेपी कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम
1.रविशंकर प्रसाद
2.गिरिराज सिंह3.अश्विनि चौबे
4.आरके सिंह
5.रामकृपाल यादव या नित्यानंद राय
इन पांचों के अलावा बिहार बीजेपी से एक और चेहरा मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है.
जेडीयू कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम
1.राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
2.आरसीपी सिंह
इन दोनों के अलावा जातीय समीकरण का ख्याल रखते हुए पिछड़ी जाति से एक और चेहरा मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है.
एलजेपी कोटे से संभावित मंत्री के नाम
1.रामविलास पासवान (रामविलास चाहते है उनका बेटा बने मंत्री) या चिराग पासवान
सूत्रों के अनुसार एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की गैरमौजूदगी में उनके बेटे चिराग पासवान की मोदी मंत्रिपरिषद में एंट्री हो सकती है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि रामविलास पासवान ही खुद मंत्री बने रहेंगे, क्योंकि एलजेपी कोटे से एक ही पद मिल सकता है. दरअसल इस मुद्दे पर इसलिए चर्चा हो रही है कि अगर चिराग पासवान मंत्री बनेंगे तो उन्हें राज्यमंत्री ही बनाया जाएगा. ऐसे में कैबिनेट मंत्री पद का मोह रामविलास पासवान छोड़ देंगे, ऐसी उम्मीद कम ही है.
ये भी पढ़ें-
Karakat Lok sabha Result 2019, काराकाट लोकसभा रिजल्ट 2019: इन वजहों से हारे नीतीश कुमार के सबसे बड़े ‘दुश्मन’
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
बीजेपी कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम
1.रविशंकर प्रसाद
2.गिरिराज सिंह3.अश्विनि चौबे
4.आरके सिंह
5.रामकृपाल यादव या नित्यानंद राय
इन पांचों के अलावा बिहार बीजेपी से एक और चेहरा मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है.
जेडीयू कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम
1.राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
2.आरसीपी सिंह
इन दोनों के अलावा जातीय समीकरण का ख्याल रखते हुए पिछड़ी जाति से एक और चेहरा मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है.
एलजेपी कोटे से संभावित मंत्री के नाम
1.रामविलास पासवान (रामविलास चाहते है उनका बेटा बने मंत्री) या चिराग पासवान
सूत्रों के अनुसार एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की गैरमौजूदगी में उनके बेटे चिराग पासवान की मोदी मंत्रिपरिषद में एंट्री हो सकती है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि रामविलास पासवान ही खुद मंत्री बने रहेंगे, क्योंकि एलजेपी कोटे से एक ही पद मिल सकता है. दरअसल इस मुद्दे पर इसलिए चर्चा हो रही है कि अगर चिराग पासवान मंत्री बनेंगे तो उन्हें राज्यमंत्री ही बनाया जाएगा. ऐसे में कैबिनेट मंत्री पद का मोह रामविलास पासवान छोड़ देंगे, ऐसी उम्मीद कम ही है.
ये भी पढ़ें-
Karakat Lok sabha Result 2019, काराकाट लोकसभा रिजल्ट 2019: इन वजहों से हारे नीतीश कुमार के सबसे बड़े ‘दुश्मन’
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स