देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती दिखाई पड़ रही है. (फाइल फोटो)
पटना. पिछले दो सालों से दुनिया में तबाही मचानेवाली कोरोना जैसी घातक महामारी (Corona Pandemic) ने सब कुछ बदल कर रख दिया है और लाख कोशिशों के बाद भी इस वायरस को हराने में अबतक पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है. बिहार की अगर बात करें तो सितंबर माह में संक्रमित मरीजों (Bihar Corona Cases) की संख्या सामान्य से भी कम देखी गई और कोरोना कंट्रोल रहा लेकिन अब अक्टूबर से त्योहारों के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है.
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी आंकड़ा 56 पर है जबकि रोजाना 3 से लेकर 12 तक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है, हालाकि रिकवरी रेट अब भी 98.66 प्रतिशत है जो कि काफी बेहतर मानी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद भी अब तक रोजाना सैम्पल जांच की संख्या 2 लाख तक नहीं पहुंच सकी है और 1 लाख 12 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक ही राज्य में रोजाना सैम्पल की जांच हो पा रही है.
पिछले 24 घन्टे में महज तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है लेकिन यह आंकड़ा घट-बढ़ रहा है. पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल के निदेशक डॉ मनोज सिन्हा की मानें तो कोरोना कहीं नहीं गया है बल्कि लापरवाही बरतने पर फिर से यह लोगों को प्रभावित कर सकता है इसीलिए लोग अब भी मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें. उन्होंने अनुमान जताया है कि अगर इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती भी है तो डेथ रेशियो में काफी हद तक कमी रहेगी क्योंकि वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने के बाद 70 प्रतिशत आबादी की इम्युनिटी पहले की तुलना में बेहतर हुई होगी.
वैक्सीन के कारण अब कोरोना का संक्रमण जानलेवा कम साबित हो सकता है. बिहार में अब भी जिन जिलों में एक्टिव मरीज हैं उनमें अररिया में 3, बेगूसराय 1, भोजपुर 4, दरभंगा 4, गोपालगंज में 5, कटिहार 2, किशनगंज 1, मधेपुरा 4, सुपौल 2, रोहतास 2, वैशाली 1, सीतामढ़ी 1, समस्तीपुर में 1 और सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज आज भी मधुबनी में हैं जहां 16 मरीज संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं.
डॉक्टरों की मानें तो बिहार के लिए अक्टूबर से चुनौतियां बढ़ेंगी क्योंकि दुर्गापूजा और छठ में बाहर से आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और भीड़भाड़ वाले जगहों पर अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है और लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो तस्वीरें फिर से भयावह हो सकती है.
.
Tags: Bihar Corona Update, Bihar News, Corona case in Bihar, Corona third wave, PATNA NEWS
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत