मणिपुर के 3 उग्रवादी चढ़े पटना पुलिस के हत्थे, 15 अगस्त को ब्लास्ट करने की थी तैयारी

पटना में पकड़े गए मणिपुर के तीन उग्रवादी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के हार्डिंग पार्क इलाके से पकड़े गए तीनों माओवादियों ने खुलासा किया कि वे लोग मणिपुर पहुंचते और 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम देते.
- News18 Bihar
- Last Updated: August 10, 2019, 7:31 AM IST
पटना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मणिपुर में सक्रिय माओवादी संगठनों के तीन सदस्यों को कोतवाली थाना के एक वीआईपी इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर की स्पेशल पुलिस जो इनको गिरफ्तार करने के लिए पटना आई थी, पटना पुलिस के साथ थी. बताया जा रहा है कि ये तीनों खतरनाक उग्रवादी हैं और मणिपुर में इन पर कई मुकदमें दर्ज हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के हार्डिंग पार्क इलाके से पकड़े गए तीनों माओवादियों ने खुलासा किया कि वे लोग मणिपुर पहुंचते और 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम देते. इस बात की भनक मणिपुर पुलिस को लग गई. इसके बाद पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और तीनों की गिरफ्तारी हुई.
पकड़े गए तीनों उग्रवादियों में कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के अद्यकच सपेम कंगलैपक मीटी उर्फ चिरंगलें उर्फ सरत है. यह वर्ष 2008 में सेंट्रल जेल से इलाज के लिये सजीवर हॉस्पिटल से फरार हो गया था. दूसरा वाहेनगोबरम थोई लोवनग उर्फ जोहान है, जो माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी का वित्त सचिव है. तीसरा साधारण कार्यकर्ता है. इनमें से एक उग्रवादी पिछले 11 वर्ष से फरार है.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल पहुंचे और वहीं योजना बनाई. इसके बाद वे पटना आए और कोलकाता होते हुए इम्फाल जाने वाले थे. तभी पटना में पकड़े गए. शुक्रवार को तीनों को पटना सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद मणिपुर पुलिस को 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया गया है.
इनपुट- संजय कुमार/क्रांति कुमार
ये भी पढ़ें-
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के हार्डिंग पार्क इलाके से पकड़े गए तीनों माओवादियों ने खुलासा किया कि वे लोग मणिपुर पहुंचते और 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम देते. इस बात की भनक मणिपुर पुलिस को लग गई. इसके बाद पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया और तीनों की गिरफ्तारी हुई.
पकड़े गए तीनों उग्रवादियों में कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के अद्यकच सपेम कंगलैपक मीटी उर्फ चिरंगलें उर्फ सरत है. यह वर्ष 2008 में सेंट्रल जेल से इलाज के लिये सजीवर हॉस्पिटल से फरार हो गया था. दूसरा वाहेनगोबरम थोई लोवनग उर्फ जोहान है, जो माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी का वित्त सचिव है. तीसरा साधारण कार्यकर्ता है. इनमें से एक उग्रवादी पिछले 11 वर्ष से फरार है.

पटना के CJM कोर्ट में पेश किए गए उग्रवादियों की जानकारी
इनपुट- संजय कुमार/क्रांति कुमार
ये भी पढ़ें-