होम /न्यूज /बिहार /Summer Special Train: पाटलिपुत्र से गोमतीनगर, बरौनी से कोयम्बटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

Summer Special Train: पाटलिपुत्र से गोमतीनगर, बरौनी से कोयम्बटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

प्रतीकात्मक फोटो.

प्रतीकात्मक फोटो.

Patna News: यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मी छुट्टी में 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन पाटलिपुत्र से गोम ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: उधव कृष्ण

पटना. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा अलग-अलग रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसका फायदा भी रेल यात्रियों को मिल रहा है. सोनपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र से गोमतीनगर एवं बरौनी से कोयम्बटूर के लिए समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच गाड़ी संख्या- 03219/03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे गोमतीनगर को पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या- 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से शाम 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी.

बरौनी-कोयम्बटूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन
किउल-झाझा-चितरंजन-धनबाद-रांची के रास्ते बरौनी से कोयम्बटूर के बीच गाड़ी सं. 03357/03358 बरौनी-कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल 01 अप्रैल से चलाई जा रही है. यह ट्रेन 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 04.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल 05 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार को कोयम्बटूर से 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें