पटना के शेल्टर होम आसरा में दो युवतियों की संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
दोनों लोगों से पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज पूछताछ कर रहे हैं. शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत के मामले में न्यूज 18 को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 10 अगस्त की रात को ही दोनों की मौत हुई थी.
एक युवती की मौत 9 बजकर 26 मिनट और दूसरे की मौत 9 बजकर 35 मिनट में हुई थी. दोनों की मौत के बाद शेल्टर होम की स्टाफ बेबी कुमारी सिंह ने अस्पताल में भर्ती कराया था. शेल्टर होम में हुई दो युवतियों की मौत के बाद समाज कल्याण विभाग की टीम भी आसरा पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है. विभाग के अधिकारी कई बिंदुओं पर कर मामले की छानबीन कर रही है.
मालूम हो कि पटना के राजीव नगर इलाके के शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर सरकार का सामाजिक कल्याण विभाग एक बार फिर से सवालों के घेरे में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 12, 2018, 15:26 IST