होम /न्यूज /बिहार /Patna News: पटना यूनिवर्सिटी का बुरा हाल, बिल जमा होने पर बिजली काटी गई, 9 करोड़ बकाया

Patna News: पटना यूनिवर्सिटी का बुरा हाल, बिल जमा होने पर बिजली काटी गई, 9 करोड़ बकाया

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

पटना विश्वविद्यालय पर बिजली विभाग का 9.04 करोड़ रुपया बकाया है. बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, तो ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: सच्चिदानंद

    पटना. गर्मी की शुरुआत होते ही बिहार के सबसे प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय और उसके कई कॉलेजों की बिजली काट दी गई है. वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. कुलपति कार्यालय में कूलर तो है, लेकिन चल नहीं रहा है. कॉलेज में लाइट नहीं जल रही है. अन्य काम भी प्रभावित हो गए हैं. इसका कारण है बिजली बिल.

    जी हां, पटना विश्वविद्यालय पर बिजली विभाग का 9.04 करोड़ रुपया बकाया है. बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, तो विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इस वजह से पटना विवि परिसर, कुलपति कार्यालय, साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज आदि अंधेरे में चले गए हैं. पूर्वी पटना के अधीक्षण अभियंता मनीष कांत ने इसकी पुष्टि करते हुए न्यूज 18 लोकल से बताया कि बकाया का भुगतान होने के बाद आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

    सबसे ज्यादा बकाया छात्रावास का

    पटना विवि पर 9.04 करोड़ बिजली बिल बकाया है. इसमें करीब 8.50 करोड़ तो सिर्फ छात्रावास और पानी सप्लाई का बिल है. दरअसल, पटना विवि के द्वारा अपने परिसर और कॉलेज परिसर का बिजली बिल भुगतान किया जाता था. लेकिन छात्रावास और पानी सप्लाई का बिल जमा नहीं होता था. अगर छात्रावास की बिजली काटी जाती थी, तो छात्र हंगामा करने लगते थे. इसके बाद बिजली सप्लाई करनी पड़ती थी. यही कारण है कि पेसू ने छात्रावास और पानी सप्लाई के बकाया बिजली बिल के लिए पटना विवि को जिम्मेवार मानते हुए कुलपति कार्यालय समेत कॉलेजों के प्रशासनिक कक्ष की बिजली काट दी.

    खाते में नहीं है पैसे!

    पूर्वी पटना के अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि पिछले 2 माह से लगातार इस संबंध में पत्राचार किया जा रहा था. बकाया बिजली की मांग पटना विवि से लगातार करने के बाद पेसू ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा. इस पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बकाया बिजली बिल का आंतरिक संसाधन से 31 मार्च तक भुगतान करने का अनुरोध किया था. लेकिन, पटना विवि के द्वारा यह कहा गया कि खाते में पैसे नहीं है, इसलिए हम भुगतान नहीं करेंगे.

    भुगतान करने से साफ मनाही के बाद पेसू के अधीक्षण अभियंता मनीषकांत के निर्देश पर पटना विवि परिसर, कुलपति कार्यालय साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज आदि की बिजली काट दी गई. आपको बता दें कि सभी सरकारी विभाग को 31 मार्च तक बकाया बिजली जमा करना है.

    Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें