पटना में आयोजित कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा
पटना. जदयू से अलग होने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बिहार की यात्रा पर हैं और जनता के बीच खासकर कुशवाहा समाज के बीच जाकर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके साथ नीतीश कुमार ने ठीक बर्ताव नहीं किया है जिसकी वजह से उन्होंने जदयू छोड़ अलग पार्टी बना ली है. कुशवाहा कह रहे हैं कि लवकुश और अति पिछड़ा के साथ नीतीश कुमार ने छल कर तेजस्वी यादव को कमान देने की घोषणा कर दी है जो उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा. लेकिन इसी बीच बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सम्राट चौधरी को कमान थमा दिया, जिसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी के संबंधों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
इन्ही चर्चा के बीच उपेन्द्र कुशवाह ने सम्राट अशोक जयंती समारोह के के मौके पर अपने और सम्राट चौधरी के संबंध को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी. उन्होंने शुरुआत जदयू के खिलाफ हमला बोलने के साथ किया और कहा कि जनता दल यूनाइटेड एक खाली डब्बा है, जो धीरे-धीरे और खाली हो रहा है. बीजेपी को मैं धन्यवाद देना जाना चाहता हूं कि उन्होंने एक ऐसा प्रदेश अध्यक्ष दे दिया है कि जदयू का डब्बा तो खाली हो ही गया है अब खखोरी भी नीतीश कुमार के लिए नहीं बचा है. बीजेपी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी में झगड़ा है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. हम 18वीं शताब्दी के नहीं हैं. हमलोग 21 वी शताब्दी के हैं. हम लोग लड़ेंगे नहीं बल्कि हम लोग मिल कर भिड़ेंगे और 2005 वाले को किसी भी कीमत पर हम वापस नहीं आने देंगे. कुशवाहा ने कहा कि लड़ाने वाले लोगों से सचेत रहें, इनके बहकावे में नहीं आना है. जो भी राजनीतिक ताकत नीतीश कुमार को रोकने का काम करेगी उसके साथ हमारी दोस्ती हो सकती है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar, Upendra kushwaha