होम /न्यूज /बिहार /नीतीश कुमार से बगावत कर अबकी आरपार के मूड में हैं उपेंद्र कुशवाहा ! जानें उनका मास्टर प्लान

नीतीश कुमार से बगावत कर अबकी आरपार के मूड में हैं उपेंद्र कुशवाहा ! जानें उनका मास्टर प्लान

बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार  उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर हैं

बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर हैं

Nitish Kumar vs Upendra Kushwaha: जदयू में उपेंद्र कुशवाहा के तेवर और नीतीश कुमार की सख्ती के बीच घमसान मचा हुआ है. एक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार ने कुशवाहा के आरोपों पर पलटवार किया है
उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार से जेडीयू में अपना हिस्सा मांग रहे हैं
कुशवाहा ने जगदेव प्रसाद की जयंती पर कुछ बड़ा करने का भी ऐलान किया है

पटना. जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा को लेकर घमसान मचा हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा जहां खुलकर संपति यानी पार्टी में हिस्सा मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना हिस्सा लिए पार्टी नहीं छोड़ने वाला तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर बता दिया है कि जहां जाना है, चले जाएं कोई रोकने वाला नहीं. जदयू में चल रहे घमसान के बीच चर्चा यह है कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा जब कह रहे हैं कि पार्टी नही छोडूंगा फिर आखिर क्या करने वाले हैं. शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कई बातें कहीं.

उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात यह कही कि जगदेव बाबू की जयंती जदयू की जगह दूसरे बैनर तले पूरे बिहार में एकसाथ मनाएंगे. समता परिषद के बैनर तले उपेंद्र कुशवाहा अपने समाज के लोगो को एकजुट करने के लिए बिहार भर में जगदेव बाबू की जयंती मनाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी मुझे जयंती मनाने से रोकना चाहती है और इसे पार्टी के विरुद्ध बता रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पटना में महाराणा प्रताप की जयंती भी दूसरे बैनर तले किया गया, जिसमें नीतीश कुमार गए फिर मुझे क्यों रोका जा रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा बना सकते हैं नया गठजोड़

उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बयानबाजी और जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह के एलान ने यह तो तय कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द दूसरा रास्ता पकड़ने वाले हैं. चर्चा आम है कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के साथ जा सकते हैं, पर सबसे बड़ी बात यह है कि उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी के साथ कैसा गठबंधन होगा ? रालोसपा का पहले ही विलय जदयू में कर चुके हैं, ऐसे में क्या फिर रालोसपा संगठन को खड़ा करेंगे या फिर नया कोई गठजोड़ बनाकर बीजेपी के साथ मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जदयू के भीतर नाराज चेहरों की तलाश कर रहे हैं साथ ही नाराज होकर बाहर गए लोगो को साथ लेकर नया गठजोड़ खड़ा करने की तैयारी है.

आरसीपी का साथ !

ऐसे में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सबसे बड़े सहयोगी बन सकते हैं. आरसीपी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों एकसाथ नए गठजोड़ के साथ बीजेपी के साथ जुड़ने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा चाहते हैं कि उससे पहले सभी समर्थकों को एकजुट किया जाए और इसी लिए जगदेव बाबू जयंती के रूप में बड़ा कार्यक्रम जदयू से अलग करने वाले हैं.

बीजेपी ने दिया कुशवाहा को आमंत्रण

एकतरफ उपेंद्र कुशवाहा अपनी ही पार्टी में मोर्चा खोले हुए हैं, ऐसे में बीजेपी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने खुला ऑफर देते हुए कहा है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत होगा.

Tags: Bihar politics, Nitish kumar, Upendra kushwaha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें