सच्चिदानन्द/पटना. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें बिहार की बेटियों ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. अब बारी है सीएसई 2023 की. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के पीटी एग्जाम में बैठने में सभी अभ्यर्थियों के पास महज कुछ दिन ही बचे हैं. 28 मई को परीक्षा होने वाली है. ऐसे में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है.
परीक्षा के पहले के कुछ दिन बेहद खास होते हैं. इसमें एग्जाम कैसे देना है इसकी रणनीति बनाई जाती है. चाणक्या आईएएस एकेडमी के क्षेत्रीय मैनेजर डॉ. कृष्णा सिंह बताते हैं कि आज से एग्जाम तक एक नियमित रूटीन को फॉलो करें. साथ ही पेपर देते समय OMR शीट भरने का सही तरीका भी बताया, जिससे अच्छे मार्क्स आ सकते हैं.
इन टिप्स को करें फॉलो
चाणक्या आईएएस एकेडमी के क्षेत्रीय मैनेजर डॉ. कृष्णा सिंह बताते हैं कि दो चरणों में यह परीक्षा आयोजित हो रही है. सुबह के 9:30 से 11:30 और 2:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होने वाली है. आज से परीक्षा के दिन तक नियमित रूटीन को फॉलो करें. सुबह 6-7 बजे उठ जाएं और परीक्षा के दोनों टाइमिंग में बैठ कर कुर्सी-टेबल पर पढ़ें. ताकि अपना दिमाग और शरीर उसी खास समय में वही काम करने के लिए एडजस्ट हो जाए.
एक घंटा पहले पहुंचने की करें कोशिश
वे बताते हैं कि परीक्षा भवन में एक घंटा पहले पहुंचने की कोशिश करें. देरी से पहुंचने पर घबराहट होगी और एग्जाम अच्छा नहीं जाएगा. घबराहट में गलतियां होनी तय है. अपने नोट्स को लेते जाएं और वहीं बैठकर रिवाइज करते रहें. परीक्षा कक्ष में पहुंचने पर OMRशीट मिलेगा, जिसमें आप व्यक्तिगत जानकारी भरेंगे. इस काम को बड़े ही सावधानीपूर्वक करें, ताकि किसी प्रकार की कोई गलती ना हो जाएं.
प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसको हल करते समय
निगेटिव मार्क्स से घबराएं नहीं. पहले प्रश्न को अच्छे से पढ़ें, फिर उसके ऑप्शन्स को पढ़ें. फिर निर्णय लें कि इसको हल करना है या नहीं. यूपीएससी की परीक्षा में चार-पांच प्रश्न ऐसे जरूर होते हैं, जिनके प्रश्नों को देखकर उत्तर नहीं मिलता है, लेकिन विकल्प को देखते ही उत्तर मिल जाता है. किसी भी प्रश्न पर ज्यादा देर तक रुकें नहीं. अगर कोई प्रश्न परेशान कर रहा हो तो आगे बढ़ें और आखिर में उसको हल करने का प्रयास करें.समय के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें. जल्दीबाजी में OMRशीट पर उत्तर ना भरें.
OMR शीट भरते समय अपनाएं यह तरीका
डॉ. कृष्णा सिंह बताते हैं कि OMRशीट पर उत्तर देते समय एक खास तरीके का प्रयोग करें. समान्य तौर पर विधार्थी दो तरीके से OMRशीट पर आंसर भरते हैं. पहला यह कि एक प्रश्न हल किया और उसका जवाब ओएमआर शीट पर भर दिया. इसमें उस प्रश्न पर फिर से विचार करने का मौका रह जाएगा. दूसरा यह कि सभी प्रश्नों का हल करके अंतिम में OMRशीट भरने का काम करते हैं. इसको करते वक्त अक्सर समय समाप्त हो जाता है और हल किए हुए प्रश्न भी OMRशीट पर नहीं भर पाते हैं. इन दोनों तरीकों से अलग गुरु मंत्र के रूप में डॉ. कृष्णा सिंह बताते हैं कि 10 प्रश्नों को हल करिए, सभी को एक नजर देख लीजिए और फिर इन्ही प्रश्नों के जवाब को शीट में भरें. ऐसे ही करते चलें. इससे गलती या छूटने की संभावना खत्म हो जाती है और मार्क्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
.
Tags: PATNA NEWS, Upsc exam
Samsung ला रहा 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, अंधेरे में भी कर सकेंगे शानदार फोटोग्राफी, इस दिन होगा लाॅन्च
Fake Youtube: कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल, लग सकता है फटका! कैसे जानें कि ऐप सही है या नहीं?
R Madhavan Net Worth: सिनेमा को दिए 30 साल, खूब पैसा बनाया, कलेक्शन में कई लग्जरी कारें भी