पटना. देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल (EXIT POLL) के आंकड़े आने के बाद बिहार की सियासत (Bihar Politics) भी गर्मा गई है. लेकिन जिस राज्य के EXIT POLL ने माहौल गर्मा दिया है वो उतर प्रदेश है. बीजेपी के नेता जहां EXIT POLL से बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) की निगाहें भी उतर प्रदेश के चुनाव परिणाम (UP Assembly Election Result) पर टिकी हुई है. जिस सीट पर जेडीयू की निगाहें गड़ी हैं वो मल्हनी विधानसभा सीट (Malhani Assembly Seat) है.
दरअसल मल्हनी सीट से बाहुबली नेता धनंजय सिंह जेडीयू के उम्मीदवार (JDU Candidate Dhananjay Singh) हैं. जेडीयू की पूरी उम्मीद इसी बाहुबली पर टिकी हुई है और उसको उम्मीद है कि धनंजय सिंह उतर प्रदेश में जेडीयू का खाता खोलेंगे. जेडीयू की विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि हमने देर से चुनाव लड़ने का फैसला किया था और वक़्त भी कम मिला. लेकिन, कुछ ऐसी सीट है जिसमे हमें जीत मिल सकती है और मल्हनी वो सीट हो सकती है.
कौन है धनंजय सिंह?
बाहुबली धनंजय सिंह जनता दल युनाइटेड के साथ काफी पहले से जुड़े रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2002 में रारी से पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. वहीं, 2007 के विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ हो लिए और फिर चुनाव में जीते. लेकिन, वो बहुत ज़्यादा दिन तक जेडीयू के साथ नही रहे. धनंजय सिंह ने इसके बाद में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का दामन थाम लिया था.
बीएसपी का साथ धनंजय सिंह को रास आया और वर्ष 2009 में वो बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और यहां भी जीत हासिल की. लेकिन इसके दो साल बाद ही उनका मायावती से नाता टूट गया. धनंजय सिंह की किसी बात को लेकर बीएसपी के साथ दूरी बढ़ती चली गई. इसका धनंजय सिंह की राजनीति पर गहरा असर पड़ा और इसके बाद वो लगातार चुनाव हारते रहे. इस दौरान उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हुए जिसका धनंजय सिंह की छवि और राजनीति पर गहरा असर पड़ा. इस बीच उनके परिवार के लोग लगातार राजनीति में मुखर रहे और राजनीति में अपना रसूख बना कर रखा.
वहीं, एक बार फिर धनंजय सिंह जेडीयू के करीब आते चले गए और पार्टी ने उन्हें मल्हनी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया. चुनाव परिणाम में जेडीयू की इस सीट पर उम्मीदें टिकी हुई हैं. मल्हनी से समाजवादी पार्टी के लकी यादव, बीजेपी के जौनपुर से सांसद रहे डॉ. केपी सिंह और बहुजन समाज पार्टी ने शैलेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
धनंजय सिंह के खिलाफ दर्ज हैं 39 केस
जेडीयू ने जितने भी उम्मीदवार उतारे हैं उनमें सबसे बड़ा नाम धनंजय सिंह का है. धनंजय सिंह के बाहुबली वाले रुतबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनके खिलाफ कुल 39 मामले दर्ज हैं. इसमें से सात मामले विचाराधीन हैं. न सिर्फ अपराधिक मामलों में बल्कि संपत्ति में भी धनंजय सूबे के सबसे धनवान उम्मीदवारों में से एक हैं. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में धनंजय सिंह ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके पास 5.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 7.80 करोड़ रुपये की है. यानी धनंजय सिंह और उनकी पत्नी के पास 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा पति-पत्नी के पास करीब 10 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Dhananjay Singh, UP Assembly Election 2022, UP Vidhan Sabha Chunav Result, UP Vidhan Sabha Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Charmme kaur Pics: 'लाइगर' की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस चार्मी कौर ने भाई को बांधी राखी, लिखी इमोशनल बात
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार