तेजस्वी यादव को पिंकी नाम की एक युवती ने खत लिखा है.
पटना. मंगलवार से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. युवा वर्ग अपने अपने तरीके से वेलेंटाइन सप्ताह को मना रहे हैं. कोई अपनी महबूबा को रोज दे रहा है तो कोई चॉकलेट. इसी कड़ी में एक युवती ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर वैलेंटाइन वीक में अपने दिल के दर्द से अवगत करवाया है. युवती ने अपने खत में लिखा है कि-अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर्स पढ़ रहे हैं. यह पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में पिंकी नाम की युवती बेहद टेंशन में लग रही है. पिंकी लिखती है कि तेजस्वी जी आप तो लव मैरिज कर लिए, पर मेरी शादी के बीच बेरोजगारी एक अड़चन है. पत्र में लिखा है कि-चार साल से वह प्रभात नाम के एक लड़के से एकतरफा प्यार में है, लेकिन अफेयर की उम्र में अभी करेंट अफेयर्स पढ़ रहे हैं.
पत्र में पिंकी ने आगे लिखा- सोचे थे कि नौकरी लगेगी तो प्रोपोज करेंगे. लेकिन, नौकरी तो लगने से रही. एक तो वैकैंसी आती नहीं हैं, आती भी है तो पेपर लीक हो जाता है. ई सब देखते देखते लगता है कि इहो वैलेंटाइन अइसही पार हो जाएगा और हम प्रपोज भी नहीं कर पाएंगे.
पिंकी ने लिखा है की हम कॉम्पिटिशन की तैयारी में हैं, उधर बाबूजी मने मन बियाह के तैयारी में हैं. मन बड़ा मायूस हो रहा है ई सब सोच के. बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं. नौकरी लगवाईए नहीं तो लेखक साहब किसी जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Tejaswi yadav, Valentine Day Special, Valentine week