मुकेश सहनी ने चुनाव परिणाम आने के बाद पटना में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुढ़नी में वीआईपी को निषाद का 10 हजार वोट मिला है.
मुजफ्फरपुर/पटना. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव परिणाम ने भले ही वीआईपी को तीसरे नंबर पर रखा हो, लेकिन चुनाव परिणाम को वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इसे अपनी पार्टी और अपने लिए कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं. दरअसल मुकेश सहनी ने चुनाव परिणाम आने के बाद पटना में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुढ़नी में वीआईपी को निषाद का 10 हजार वोट मिला है औऱ यही मेरी कामयाबी है. कुढ़नी की जनता का इसके लिए आभार. 10 दिसंबर को एक टन लड्डू लेकर जनता के साथ जश्न मनाने जाऊंगा.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया है. बीजेपी ने सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली है. कुढ़नी की ‘लडाई’ में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को कांटे की लड़ाई में 3645 वोटों से हरा दिया. कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में केदार गुप्ता को 76 हजार 653 वोट मिले, जबकि मनोज कुशवाहा को 73008 वोट मिले.
‘VIP को 10000 निषाद का वोट मिला’
कुढ़नी में अपनी पार्टी का ताकत आंक रहे मुकेश सहनी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार को केवल 10 हजार वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे. कुढ़नी में मिली हार पर मुकेश सहनी निराश नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे कुढ़नी की जनता के साथ जश्न मनाएंगे. पटना में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपने उम्मीदवार के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी के केदार गुप्ता को जीत की बधाई दी. मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी में भले ही हमारे प्रत्याशी नीलाभ कुमार की हार हुई हो लेकिन पार्टी को एक कामयाबी भी इस उपचुनाव में मिली है. उन्होंने कहा कि वो कामयाबी है निषाद वोट मिलन. उन्होंने कहा कि वीआईपी के अलावा कोई पार्टी कह दे कि उसे दो हजार निषाद का वोट भी मिला है. वीआईपी को 10 हजार निषाद वोट मिला है. यही मेरी और मेरी पार्टी की कामयाबी और जीत है. इसके लिए कुढ़नी की जनता का आभार.
मुकेश सहनी ने कहा- VIP ने अकेले लड़ा चुनाव
मुकेश सहनी ने कहा कि 10 दिसंबर को मैं कुढ़नी में आप मतदाताओं के बीच जाकर जश्न मनाऊंगा. कुढ़नी की जनता के बीच जाकर खुशी बांटूंगा. मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी किसी और के साथ नहीं है. मैं अकेला हूं. किसी दूसरे के लिए वीआईपी ने उपचुनाव में काम नहीं किया है. वहीं उपचुनाव में कुछ निर्दलीय निषाद प्रत्याशी पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह सब बीजेपी ने किया. मुकेश सहनी ने कहा कि अब बीजेपी को सोचना चाहिए कि आगे चुनाव कैसे लड़ेगी. इस चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. वहीं उपचुनाव में जदयू की हार को लेकर भी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया जाहिर की मुकेश साहनी ने कहा कि लोगों में नीतीश सरकार की रैली को लेकर नाराजगी है और ऐसे में सरकार को इस पर 100 बार सोचना होगा,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Mukesh Sahni, Muzaffarpur news