होम /न्यूज /बिहार /लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 8 बजे तक 3.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 8 बजे तक 3.86 प्रतिशत मतदान

बिहार के सीतामढ़ी में एक मतदान केंद्र पर कतारबद्ध मतदाता

बिहार के सीतामढ़ी में एक मतदान केंद्र पर कतारबद्ध मतदाता

सुबह 8 बजे तक सीतामढ़ी में 5 प्रतिशत, मधुबनी में 2.5 प्रतिशत, सारण में 4.25 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 3.58 प्रतिशत और हाज ...अधिक पढ़ें

    बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 5 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं. सवेरे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है. निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सुबह  8 बजे तक 3.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सीतामढ़ी में 5 प्रतिशत, मधुबनी में 2.5 प्रतिशत, सारण में 4.25 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 3.58 प्रतिशत और हाजीपुर में 4 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं.

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बिहार में इस चरण में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण सीटें शामिल हैं.

    इन सीटों पर दिग्गजों की बात करें तो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, अजय निषाद, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस जैसे चेहरे शामिल हैं. पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के क्षेत्रवार ब्योरे की बात करें तो सीतामढ़ी में कुल 1777 बूथों पर  1750771 वोटर्स वोट डालेंगे.

    मधुबनी में कुल 1837 बूथों पर 1791166 वोटर, मुजफ्फरपुर में 1748 बूथों पर 1727779 वोटर, सारण में 171 बूथों पर 1661922 वोटर्स, हाजीपुर में 1827 बूथों पर 1818209 वोटर्स वोट डालेंगे. सभी बूथों पर वोटिंह सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) में 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी के चंद्रिका राय, हाजीपुर से आरजेडी के शिवचंद्र राम, एलजेपी के पशुपति कुमार पारस, मधुबनी में वीआईपी के बद्री पूर्वे, निर्दलीय शकील अहमद, मुजफ्फरपुर में बीएसपी की स्वर्णलता देवी और बीजेपी के अजय निषाद, सीतामढ़ी में जेडीयू के सुनील कुमार पिन्टू, आरजेडी के अर्जुन राय सहित कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं.

    ये भी पढ़ें- 

    प्रचार में साथ ना ले जाने पर भावुक हुए तेज प्रताप, बोले- कृष्ण को भूल गया अर्जुन

    तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर में नहीं मिली तेजप्रताप को जगह

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Bihar Lok Sabha Elections 2019, Hajipur S04p21, Lok Sabha Election 2019, Madhubani S04p06, Muzaffarnagar S24p03, Rajiv Pratap Rudy, Saran S04p20, Shakeel ahmad, Sitamarhi S04p05

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें